#सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 268

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

प्रेस-नोट
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-03.03.2021

- Advertisement -

थाना लम्भुआ
प्रभारी थाना लम्भुआ के नेतृत्व में थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 66/2021 धारा 498ए/304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त लालता प्रसाद पुत्र भगौतीदीन ग्राम गरये थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को नहर पुलिया बहद ग्राम गरयें के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त – 1.- लालता प्रसाद पुत्र भगौतीदीन ग्राम गरये थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान – नहर पुलिया बहद ग्राम गरयें
पुलिस टीम –
1.-उ0नि0 सियाराम

  1. हे0का0 रामकुमार वर्मा
    3.का0 सुरेन्द्र भार्गव

थाना जयसिंहपुर
प्रभारी निरीक्षक थाना जयसिंहपुर के नेतृत्व में थाना जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 26/20 धारा 363,366,376 भा0द0वि0 व ¾ पास्को एक्ट सें सम्बंधित वाछित अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र विष्णु कुमार निवासी बाजपेयी खेड़ा,भगवन्तनगर उन्नाव को गिरफ्तार किया गया ।

थाना कुड़वार
थाना कुड़वार पुलिस द्वारा आज दिनांक 03.03.21 को 1 नफर वारंटी राजित राम दुबे पुत्र गोकर्ण प्रसाद निवासी पूरे लिखी थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- कुडवार से 02, थाना धम्मौर से 02, थाना जयसिंहपुर सें 03. थाना मोतिगरपुर सें 01, थाना अखण्डनगर सें 03, थाना लम्भुआ से 06,थाना धनपतगंज से 03 कुल 20 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


#KDNEWS, रिश्वत ना मिलने पर108 एम्बुलेंस चालक ने बीच मे ही खड़ा कर दिया वाहन, लाख मिन्नतों के बाद भी नही पसिझा दिल।