#सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 204

- Advertisement -

प्रेस-नोट
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-17.02.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना-धम्मौर

थाना-धम्मौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-20/21 धारा-457/380/411भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01.पवन कुमार सरोज पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी-कटैया,थाना-धम्मौर,जनपद-सुलतानपुर मय 1100 रुपये व 02.तिलकराम पुत्र भगवानदीन निवासी-पूरे हरिमंगल,थाना-धम्मौर,जनपद-सुलतानपुर को मय एक अदद देशी तमन्चा, एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व MI रेडमी मोबाइल फोन,1400 रुपये के गिरफ्तार कर अवैध तमन्चा बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-48/21 धारा-3/25A ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-हलियापुर

01.थाना-हलियापुर पुलिस टीम द्वारा 08 नफर वारण्टी अभियुक्त 01.श्याम प्रसाद पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम उसकामऊ 02.पंचू पुत्र रघुवीर निवासी-नरगेसवा 03.राजेंद्र पुत्र जंगली निवासी ग्राम-हलियापुर 04.सुरेश कुमार पुत्र जियालाल निवासी ग्राम-मेघमऊ 05.शिवकुमार उर्फ गुड्डू पुत्र बेचू निवासी ग्राम-मलैया पांडे का पुरवा 06.कर्मा पत्नी शिव कुमार उर्फ बुद्धू निवासी ग्राम-मलैया पांडे का पुरवा 07.शिवलाल रैदास पुत्र अमर बहादुर निवासी ग्राम-जरईकला 08.रामशंकर पुत्र तुलसीराम निवासी ग्राम-नंदा का पुरवा, मजरे-हलियापुर, थाना-हलियापुर,जनपद-सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

02.थाना-हलियापुर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त रमेश पुत्र जियालाल निवासी ग्राम-बड़हरियन का पुरवा, मजरे-मेघमऊ, थाना-हलियापुर, जनपद-सुल्तानपुर को मय 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-18/21 धारा-60EX ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया।

थाना-लम्भुआ

थाना-लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-65/21 धारा-354/376/323/504भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त जावेद हुसैन पुत्र सैय्यद हुसैन निवासी-हथौड़ा,थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 02,थाना-गोशाईंगज से 02,थाना-जयसिंहपुर से 01,थाना-बल्दीराय से 02 कुल 07 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।