अध्यापक के रोल में नजर आए एसपी -जौनपुर
अध्यापक के रोल में नजर आए एसपी
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को जागरूक बनाने के उद्देश्य पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आज पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में रजा डीएमसिया इंटर कॉलेज में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को स्वयं की सुरक्षा एवं अपने साथ आने वाले अन्य छोटे बच्चों की सुरक्षा के संबंध में उपयोगी बातें बताई गई। पुलिस अधीक्षक बिल्कुल अध्यापक के रोल में नजर आए और बच्चों को बहुत सी जानकारियां दी।साथ ही उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने पर होने वाले लाभ एवं पालन नहीं करने पर होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों से कुछ सवाल भी पूछे गए जिनके जवाब देने वाले बच्चों को महोदय द्वारा सम्मानित किया गया एवं बच्चों के माता-पिता से मुलाकात भी की गई।महोदय द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के अभियान से जहां एक और बच्चों में अपनी अपनी सहपाठियों की सुरक्षा की भावना का विकास होगा वहीं दूसरी ओर वे निडर होकर अपनी बात पुलिस अधिकारी कर्मचारी से बता सकेंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अलमदार नजर एवं प्रबंधक जावेद सुल्तान द्वारा पुलिस अधीक्षक को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। प्रवक्ता सैयद मोहम्मद अब्बास हसन जाकिर बस्ती आजम खान एवं नागेंद्र यादव आदि अध्यापक गण के साथ छात्र-छात्राओं ने पुलिस की पाठशाला में सम्मिलित होकर पुलिसिंग कामकाज के बारे में बहुत सी जानकारियां प्राप्त कराई।