#Sultanpur-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे पूरी रिपोर्ट।

0 229

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

प्रेस-नोट
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-01.02.2021

- Advertisement -

थाना बल्दीराय
आज दिनांक 1 फरवरी 2021 को थाना बल्दीराय से 1 नफर अभियुक्त वारंटी अकरम पुत्र अब्दुल हक निवासी मदहा मजरे सदराभारी थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर एसटी नंबर 59/ 17 धारा 363/ 366 /आईपीसी 3(2)(5) एससी एसटी एक्ट व 3/4 पास्को एक्ट को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया

थाना मोतिगरपुर
आज दिनांक-01.02.2021 को थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त शिव कुमार पुत्र बरसाती निवासी रामाबनकटा थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- गोसाईगंज से 01, थाना बल्दीराय से 02, थाना लम्भुआ से 01, थाना चांदा से 03, थाना अखण्डनगर 02, कुल 09 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।