#Sultanpur-प्रधानमंत्री के अनुज लिखा हुआ पोस्टर बना चर्चा का विषय।

0 414

- Advertisement -

सुलतानपुर -प्रधानमंत्री के अनुज लिखा हुआ पोस्टर बना चर्चा का विषय,विकास भवन में हड़कंप का माहौल।

क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला ने पुलिस बल के साथ पहुंचे लिया दो संदिग्ध को हिरासत में। नगर कोतवाली पुलिस ने शुरू की पूछताछ

- Advertisement -

विकास भवन से नगर कोतवाली लाया गया संदिग्ध पोस्टर लगा हुआ वाहन। क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला ने पुलिस बल के साथ पहुंचे लिया दो संदिग्ध को हिरासत में। नगर कोतवाली पुलिस ने शुरू की पूछताछ। प्रधानमंत्री के अनुज लिखा हुआ पोस्टर बना चर्चा का विषय। विकास भवन में हड़कंप का माहौल।

सुलतानपुर अपडेट खबर

सरकार से अनुमति लिए बिना प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना का प्रचार प्रसार करते हुए धन उगाही के प्रयास का मामला। पीएम मोदी सुल्तानपुर सांसद समेत अन्य के फोटो दुरुपयोग पर मुकदमा दर्ज। नगर कोतवाली में धोखाधड़ी छल कूट रचित दस्तावेज तैयार करने की धाराओं में एफआईआर। आयोजक जितेंद्र तिवारी उर्फ जीत और संयोजक मनीष कुमार बरनवाल समेत अज्ञात के खिलाफ नामजद मुकदमा। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कर्मचारी इफ्तेकार खान आलम की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा। सीओ सतीश चंद्र शुक्ल ने विकास भवन से किया वाहन समेत एक को गिरफ्तार।

पुलिस विभाग की तरफ से दी गई जानकारी

जिला समाज कल्याण अधिकारी,सुलतानपुर की तरफ से प्राप्त तहरीर जिसमें सूचित किया गया कि एक व्यक्ति अवैध रुप से प्रधानमंत्री भारत सरकार, गृह मंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के चित्र का दुरुप्रयोग करते हुये फर्जी कार्यक्रम आयोजित करने के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा की गई कार्ययवाही।