#Sultanpur-दूसरे चरण में अखण्डनगर ,धनपतगंज,समेत कुल 23 बूथ पर चल रहा है वैक्सीन टीकाकरण।
जिलाधिकारी की उपस्थिति में आज जिला चिकित्सालय पुरुष/महिला में कोविड -19 वैक्सीन टीकाकरण के दूसरे चरण की हुई शुरुआत।
सुलतानपुर 22 जनवरी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की उपस्थिति में आज जिला चिकित्सालय पुरुष, जिला महिला चिकित्सालय से कोविड -19 वैक्सीन टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत की गयी।
जिलाधिकारी की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी०के० त्रिपाठी द्वारा कोविड- 19 वैक्सीन लगवाकर टीकाकरण की शुरुआत की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय पुरुष/महिला में चल रहे कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थियों को कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० डी०के० त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखण्डनगर, बल्दीराय, धनपतगंज, दोस्तपुर, मोतिगरपुर, दूबेपुर, पीपी कमैचा एवं सुलतानपुर अर्बन में आज कोविड- 19 वैक्सीन टीकाकरण के कुल 23 बूथ बनाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ ही डॉ० आदित्य कुमार दुबे, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ० सरोज दुबे, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० राम आसरे, एस०एम०ओ०, डब्ल्यूएचओ डॉ० वरुण, डब्ल्यूएचओ से अशोक सिंह, ए०आर०ओ० ओ०पी० सिंह, डी०पी०एम० संतोष यादव, डॉ० बद्री अग्रवाल, डॉ० गोयल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय डॉ० वी०के० सोनकर, अध्यक्ष मिनिस्ट्रियल स्वास्थ्य विभाग सुल्तानपुर जितेंद्र तिवारी, मंत्री मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन स्वास्थ्य विभाग सुलतानपुर राकेश श्रीवास्तव आदि के द्वारा कोविड -19 वैक्सीन टीकाकरण शहरी क्षेत्र में कराया गया।
जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।