सुलतानपुर-25हजार का इनामिया बदमाश पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 176

- Advertisement -

सुल्तानपर -कोतवाली नगर पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा 25000 रु0 का इनामिया अभियुक्त 01 अदद अवैध तंमचे व 02 अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार

सुलतानपुर-25हजार का इनामिया बदमाश पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Advertisement -

एसपी बाइट

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में वांछित/फरार/शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाया गया जिसके परिप्रेक्ष्य में क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 दुर्गा प्रसाद शुक्ला मय हमराही वांछित/फरार/शातिर अभियुक्तो तलाश हेतु थाना क्षेत्र में थे कि जरिए मुखबिर सूचना मिली की 25000 रु0 का इऩामिया अभियुक्त किसी घटना को अन्जाम देने की फिराक में प्रतापगढ रोड के भारत पेट्रोल पंम्प कें पास है ।अगर जल्दी की जाये तो पकडा जायेगा इस सूचना उ0नि0 दुर्गा प्रसाद मय हमराही मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुचे कि देखा कि अभियुक्त भारत पेट्रोल पंम्प कें पास प्रतापगढ रोड पर खडा था । पुलिस टीम को देखकर अभियुक्त भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेर कर पकड लिया गया । अभियुक्त का नाम पता पूछने पर अपना नाम डाक्टर उर्फ गुड्डू पुत्र नइम उर्फ नइमुद्दीन निवासी चमरुपुर पठाना थाना जेठवारा जनपद प्रतापगंढ बताया । अभियुक्त द्वारा दिनांक 05/01/17 को पयागीपुर में हुयी ट्रक लूट की घटना मे सम्लित था जो कि फरार चला रहा था ।

नाम पता अभियुक्त
1. डाक्टर उर्फ गुड्डू पुत्र नइम उर्फ नइमुद्दीन निवासी चमरुपुर पठाना थाना जेठवारा जनपद प्रतापगंढ

अभियुक्त का अपराधिक इतिहात
1. मु0अ0सं0-349/16 धारा 392,506 भा0द0वि0 थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर
2. मु0अ0सं0-5/17 धारा 394,395 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर
3. मु0अ0सं0-750/18 धारा 174 ए भ0द0वि0
4. मु0अ0सं0-411/19 धार 3/25 आर्मस एक्ट

बरामदगी – 01अदद तमचां 315बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम
1.उ0नि0 दुर्गा प्रसाद शुक्ला थाना कोतवाली नगर
2. का0 पवनेश सर्विलांस टीम
3. का0 अनुराग सिंह सर्विलांस टीम
4. का0 अखिलेश यादव थाना कोतवाली नगर
5. का0 विशाल जयसवाल थाना कोतवाली नगर
6. का0 विशाल थाना कोतवाली नगर