अयोध्या-तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही बस गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली में हुई टक्कर,करीब दो दर्जन यात्री हुए घायल
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ के डी न्यूज़ चैनल अयोध्या
पश्चिम बंगाल के तीर्थ यात्रियों को लेकर अयोध्या से प्रयाग जा रही टूरिस्ट बस तथा गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हो जाने से बस में सवार करीब दो दर्जन यात्री हुए घायल
बीकापुर।
कोतवाली क्षेत्र के चौरे बाजार में हाईवे पर सड़क हादसे के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन और क्षेत्र के लोगों ने मानवता और मानवीय संवेदना की मिसाल पेश किया है। सड़क दुर्घटना के बाद परेशान पश्चिम बंगाल के तीर्थ यात्रियों की पिछले 2 दिनों से लोगों द्वारा मदद और सेवा की जा रही है। शनिवार को तीर्थ यात्रियों से भरी बस एवं गन्ना लदी ट्राली की आमने-सामने हुई भिड़ंत के बाद बदहवास यात्रियों की सेवा में चौरे बाजार कस्बे के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। और हादसे के बाद बदहवास यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था और भोजन सहित अन्य मदद की। पश्चिम बंगाल के तीर्थ यात्रियों को लेकर अयोध्या से प्रयाग जा रही टूरिस्ट बस और गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हो जाने से बस में सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। जिसमें गंभीर रूप से घायल करीब एक दर्जन तीर्थ यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा गया। टूरिस्ट बस में करीब 75 तीर्थ यात्री सवार थे। जो जनपद बांकुड़ा पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। तीर्थ यात्रियों ने कस्बा वासियों प्रशंसा की प्रशंसा करते हुए आभार जताया।
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या 99 8457 6505