#सुल्तानपुर-बैक पेपर परीक्षा में कोविड 19 का पालन करवा शुरू हुई परीक्षा।
शुरू हुई बैक पेपर परीक्षा – डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या वर्ष 2020 की बैक पेपर परीक्षा आज दिनांक 09/01/2021 को बी.ए/बी.एस- सी/बी.कॉम/बी.एस – सी कृषि भाग एक दो एवं तीन की परीक्षा सभी विषयों के प्रथम प्रशनपत्र की परीक्षा हुई शुरू। गनपत सहाय पी.जी कालेज के केन्द्र अधीक्षक डॉ.जे.एन मिश्र ने बताया कि परीक्षा बहुत ही शांतप्रिय व नकल विहीन हो रही है, प्रातः पाली में लगभग 500 परीक्षार्थी शामिल हुए, छात्र/छात्राएं मास्क लगाकर आ रहें हैं तथा महाविद्यालय द्वारा गेट पर ही सेनेटाइजर/थर्मल स्क्रीनिंग कराकर ही प्रवेश दिया जा रहा है। गेट पर ही आन्तरिक उड़ाका दल द्वारा छात्रों की तलाशी भी ली जा रही है जिसमें मुख्य रूप से डॉ राजीव कुमार श्रीवास्तव,डॉ.वी.केसिंह,डॉ.वी.केतिवारी,डॉ.शक्तिसिंह,डॉ.मो.शाहिद,डॉ.अजय कुमार मिश्र, डॉ मो शमीम,डॉ मनोज मिश्र,डॉ.संतोष तिवारी, डॉ. शैलेन्द्र तिवारी,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,एल.एन शुक्ला,राजकुमार पाण्डेय,आशुतोष कुमार श्रीवास्तव,अरविन्द कुमार तिवारी,दिनेश दूबे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।