अयोध्या-सूखे कुएं में गिरा बन रोज बीकापुर फायर दस्ता की टीम ने निकाला सुरक्षित
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ के डी न्यूज़ चैनल अयोध्या
सूखे कुएं में गिरा बन रोज बीकापुर फायर दस्ता की टीम ने निकाला सुरक्षित
बीकापुरसर्किल के थाना हैदरगंज क्षेत्र में गहरे सूखे कुएं में गिरे वनरोज को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बीकापुर फायर दस्ता की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल दिया। हैदरगंज थाना क्षेत्र के न्यूना पश्चिम गांव में रविवार सुबह सूखे गहरे कुएं में एक वनरोज गिर पड़ा। ग्रामीणों की सूचना पर फायर कर्मी शैलेंद्र वर्मा, दिनेश मिश्रा, तथा संदीप कुमार ने घंटों मशक्कत के बाद वनरोज के बच्चे को बाहर निकाला। ग्रामीणों तथा फायर कर्मियों की त्वरित कार्यवाही और संवेदनशीलता के चलते वनरोज की जान बच गई।
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या 99 8457 650 5