दो महीने गुजरने के बाद भी हत्यारे पुलिस के पकड़ से बाहर- जौनपुर
दो महीने गुजरने के बाद भी हत्यारे पुलिस के पकड़ से बाहर
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। बक्सा थाना पुलिस करीब 2 महीने गुजरने के बाद भी हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी पूरे परिवार का सफाया करने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।
गत 8 फरवरी को सुबह टहलने निकले लखौवा गांव निवासी हत्या के मामले में सजायाफ्ता और जमानत पर छूटे ज्वाला प्रसाद उर्फ अच्छे लाल यादव की घर से कुछ ही दूरी पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई बांके लाल यादव की तहरीर पर गांव के ही सुभाष चंद कौशल अर्जुन विनोद कुमार और सुशील कुमार उर्फ पंडित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। करीब 2 महीने के बाद भी पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बाकी लाल यादव ने प्रधानमंत्री केंद्रीय गृह मंत्री मुख्यमंत्री जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को इस बारे में शुक्रवार को प्रार्थना पत्र भेजा। आरोप लगाया कि पुलिस के अब तक गिरफ्तार ना करने से हत्यारोपी आए दिन किसी न किसी माध्यम से परिवार के सभी सदस्यों को मौत के घाट उतार देने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। वहीं थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव ने पूछने पर कहा कि सभी संभावित स्थानों पर पुलिस टीमों की दबिश देने के बाद भी आरोपी पकड़ में नहीं आ सके हैं अदालत से कुर्की का आदेश लेने को लिखा पढ़ी की जा रही है।