Barabanki- पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भांडाफोड़, एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
Barabanki Story- पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भांडाफोड़, एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
एंकर- लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे पुलिस के अभियान के तहत बाराबंकी की देवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बार फिर अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करके उनके पास से बीस बने और अधबने हथियार, तीन जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण भी जब्त किए हैं। एसपी ने पुलिस टीम को इस सफलता पर नकद इनाम भी दिया है।
वीओ- वहीं पुलिस की इस कामयाबी पर बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ने बताया कि मुुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि देवा थाना क्षेत्र के माती नहर के पास एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और मौके से राम सेवक नाम के अपराधी को अवैध तमंचे बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करके पास से बीस बने और अधबने हथियार, तीन जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण भी जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
बाइट- आरएस गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी
रिपोर्टर सैफ मुख्तार