#सुलतानपुर/-दस दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का दिया गया प्रमाणपत्र

0 142

- Advertisement -

दस दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का दिया गया प्रमाणपत्र

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
जनपद सुलतानपुर के अखण्ड नगर विकास खण्ड में उनुरखा गाँव में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान और जय ज्ञान एग्री जंक्शन उनुरखा द्वारा दस दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का मंगलवार को सफलता पूर्वक समापन हुआ जिसमें वित्तीय साक्षरता मिशन के टी एन मिश्रा ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और बैंक की योजनाओं की जानकारी दी कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि उनुरखा में इस तरीके का पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम है जिससे क्षेत्र के बेरोजगार युवा लाभान्वित होकर अपना स्वयं का स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं जिससे क्षेत्र में एक नई सुरुआत होगी और लोगों को प्रेरणा मिलेगी,बड़ौदा स्वरोजगार के शीतला प्रसाद ने कहा कि संस्थान ऐसे कार्यक्रम लगातार स्टार्टअप के लिए चलाया जा रहा है सहयोग फाउंडेशन के विनय त्रिपाठी ने जय ज्ञान एग्री जंक्शन उनुरखा के इस सराहनीय कार्य की प्रसंशा करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में हमेशा नई नई जानकारियां ज्ञान तिवारी के माध्यम से मिलती रहती है प्रगतिशील किसान दीपक पाण्डे ने सभी को बताया कि खेती किसानी में बहुत ही अच्छा लाभ है अगर सभी लोग जैविक अपनाएं और अपना खुद का स्टार्टअप करें बड़ौदा स्वरोजगार की तरफ से सभी को प्रमाणपत्र दिया गया इस मौके पर हरिश्चन्द्र तिवारी, सन्तोष तिवारी,प्रेमचंद्र तिवारी,सुरेश तिवारी,जय भगवान तिवारी, गिरीश तिवारी,अम्बे प्रसाद तिवारी, वीरेन्द्र प्रसाद तिवारी,राजेश शर्मा,माताफेर यादव,रामचेत मौर्या,रामपूजन, सुनील कुमार,श्रीनाथ मौर्या,निशिकांत तिवारी,रत्नेश शर्मा,पंकज तिवारी,सूर्यकान्त तिवारी,राहुल शर्मा,सतीश यादव,अजय कुमार,हर्षित शर्मा,सुजीत तिवारी,अवनीश तिवारी,शशिकांत मिश्रा,अवनीश पाण्डेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -