#सुलतानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।
प्रेस नोट
दिनांक 22.12.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना – धम्मौर
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे थाना गोसाईगंज मे पंजीकृत मु0अ0सं0 337/20 धारा 419/420/467/468/471 भादवि मे चल रहे वांछित अभियुक्त को थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा 25 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर बरादमदगी के आधार पर मु0अ0सं0 380/2020 धारा 8/21 NDPS ACT से सम्बन्धित अभियुक्त जयसिंह पाल पुत्र राजाराम पाल निवासी उघरपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर के विरूद्ध पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।
अपराधिक इतिहास–
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना
- 337/20 419/420/467/468/471भादवि गोसाईगंज
- 380/2020 8/21 NDPS ACT धम्मौर
- पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 379/2020 धारा 60 EX ACT से सम्बन्धित अभियुक्त अयाज अहमद पुत्र वसीम अहमद उम्र 38वर्ष निवासी शाहपुर सरकन्डेडीह थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर के विरूद्ध पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया ।
थाना- कोतवाली कादीपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के मार्ग दर्शन में दिनांक 22/12/2020 को मै उ0नि0 राकेश कुमार पाण्डेय मय हमराह म0का0 दीपा पटेल के तलाश अपहृता व तलाश वांछित अभियुक्त व चेकिगं संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अपहृता को बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 414/20 धारा 366 भा0दवि0 पंजीकृत है । अपहृता की बरामदगी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना दोस्तपुर
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना दोस्तपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 340/20 धारा 147/148/307/504/506/427 IPC से संबंधित चार नफर अभियुक्त गण 01. अबूसाद, 02. अबूसूफियान पुत्रगण सोहराब 03. रहीस अहमद पुत्र गौसन, 04. इश्तियाक पुत्र आशिक नि0गण- रिहायकपुर थाना- दोस्तपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना बल्दीराय से 02, थाना गोसाईगंज से 03, थाना को0नगर से 07, थाना कुडवार से 02, थाना धम्मौर से 04, थाना दोस्तपुर से 02, थाना कादीपुर से 03, थाना को0देहात से 01 कुल 24 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।