अपहरणकर्ता की कोशिश हुई नाकाम,बच्चा सकुशल बरामद-जौनपुर
अपहरणकर्ता की कोशिश हुई नाकाम
जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर से जंघई जाने वाली एक बस में सफर कर रहे छात्र को एक साधु के वेश में एक व्यक्ति ने नशीला पदार्थ सुधाकर अपहरण करने का प्रयास किया बस जब जब ही पहुंची तो होश आने पर छात्र ने पुलिस को जानकारी दी।
रामपुर थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी अहमद रजा 12 पुत्र मोहम्मद अत्ताउल्लाह मीरगंज बाजार में दारू दिया मदरसे में पढ़ाई करता है। बुधवार दोपहर बलरामपुर से एक निजी बस से मीरगंज आ रहा था। छात्र के मुताबिक एक बाबा ने उसे बरसठी थाने से कटवार बाजार के पास उसके नाक में रुमाल से कुछ ना दिया जब वह जगह पहुंचा तो बालक को होश आया तो देखा पूरी बस खाली है। बस से उतर करवा रेलवे स्टेशन की तरफ होती रे जा रहा था। किसी की नजर उस पर पड़ी तो उसने बच्चे से रोने का कारण पूछा तो छात्र ने आप बीती सुनाई तो स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस ने छात्रों को परिजनों को सौंप दिया।