अमेठी।अधेड़ मजदूर की कुएं में गिर कर मौत मिली लाश
अमेठी।अधेड़ मजदूर की कुएं में गिर कर मौत मिली लाश
अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना अंतर्गत गडेरी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बी० डी० ईंट के भट्ठे पर काम करने वाले झारखंड निवासी एक अधेड़ मजदूर की आवास के बग़ल में स्थित सूखे कुएं में लाश दिखाई दी।ग्रामीणों ने लाश को देख कर पुलिस और परिजनों को सूचना दिया।
जिसको देखने के लिए पूरा गाँव उमड़ पड़ा।आनन फानन में पहुंची थाना संग्रामपुर की पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकलवाया और लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं मृतक के छोटे पुत्र ने बताया कि कैसे हुआ यह हम सब को नहीं पता है वह काम करके लौटे और खाना पीना खा कर लेट गए सुबह पता चला की कुएं में उनकी लाश पड़ी है किसी से हमारी कोई दुश्मनी भी नहीं है।मृतक की पत्नी ने बताया कि यहां पर कोई झगड़ा भी नहीं हुआ हम लोग थक कर आए खाना पीना बनाए और हमको छोड़कर बाकी सब लोगों ने खाना खाया और सब सो गए रात में यह पता नहीं कैसे हो गया हमारे छोटे-छोटे बच्चे जिसमें दो लड़का और एक लड़की है सुबह जब देखा गया तो रास्ते में एक चप्पल इधर तो दूसरा उधर पड़ा हुआ था उसके बाद हम लोगों को पता चल पाया कि यह कुएं में पड़े हुए हैं बच्चे ने बताया कि देखिए बाबा कैसे हो गए हैं तब हम लोगों को पता चला।
इस पूरे मामले पर जब अपर पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह महावीर मुंडा नाम का ईट भट्टे पर काम करने वाला एक व्यक्ति है जो झारखंड का निवासी है उम्र लगभग 55 साल की है उसका पूरा परिवार है आज रात में वह उठा और झोपड़ी के पास एक कुआं है जिसमें गिर कर उसकी मौत हो गई सुबह लोगों को उसकी जानकारी हुई परिवार वालों की तहरीर पर पंचायतनामा भरकर पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है परिवार वालों का कहना है कि रात में उनको कम दिखता था जिसके कारण उठे और कुएं में गिरकर उनकी मृत्यु हो गई पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।