#सुल्तानपुर -जौनपुर से सुल्तानपुर आ रहे चार पशुओं के साथ 3 पशु तस्कर हिरासत में।

0 287

- Advertisement -

सुल्तानपुर -जौनपुर से सुल्तानपुर आ रहे चार पशुओं के साथ 3 पशु तस्कर हिरासत में। थानाध्यक्ष केके मिश्र बोले, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज किया जा रहा मुकदमा। सांसद मेनका गांधी की पहल पर हरकत में आई खाकी। गोवंशों की हुई बरामदगी


/सुल्तानपुर)कादीपुर में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे हैं करीब आधा दर्जन जानवरों को बरामद कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । इसी घटना के चंद समय बाद ही करौंदीकला क्षेत्र में भी एक ट्रक बेजुबा जानवर जिंदा बरामद हुए हैं।उन्हें काटने के लिए तस्करी की जा रही थी ।इन जानवरों की बरामदगी का बड़ा मामला उस समय आया है जब योगी सरकार ने जानवरों की गोकशी के लिए रोकने के लिए दण्ड का वर्ष बढ़ाकर सात वर्ष कर दिया है ।

- Advertisement -