सुलतानपुर-ग़ायब युवक की लाश प्रतापगढ़ जिले में मिली।

0 292

- Advertisement -

दूसरी बार जिंदगी ने चांस नहीं दिया

कुड़वार का रहने वाला था मृतक युवक

- Advertisement -

शनिवार को गायब व्यक्ति की लाश प्रतापगढ़ में मिली

रिपोर्ट :-योगेश यादव
सुलतानपुर-ग़ायब युवक की लाश प्रतापगढ़ जिले में मिली है । बीती शाम नगर कोतवाली में दर्ज कराई गई f.i.r. में मृतक की पत्नी ने कहा कि शाम को अचानक उनके पति का फोन बंद हो गया ।और लापता हैं। फिलहाल आज प्रतापगढ़ के कोहड़ौर क्षेत्र में विजयभान शुक्ला (45) की लाश मिली ।

मालूम हो कि कुड़वार के पुरे रघुनाथ मिश्र निवासिनी रेखा शुक्ला ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली नगर में दर्ज कराई थी।
पुलिस की कहे को सच माने तो शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं है।बताते चलें कि इसके पहले भी यह व्यक्ति पिछले माह 26 अक्टूबर को गायब हुआ था और मूर्छित अवस्था में चिलबिला में मिला था। फिलहाल पूरी घटना में नगर कोतवाली पुलिस जांच में लग गई है पता चला है कि मामले की जांच उप निरीक्षक रामप्रकाश यादव कर रहे हैं।