#सुलतानपुर-पुलिस डायरी से ,जनपद में हुई कार्यवाही का देखे रिपोर्ट।

0 179

- Advertisement -

प्रेस नोट

दिनांक 29.11.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

- Advertisement -

थाना-धम्मौर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-धम्मौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-272/2020 धारा- 147/148/149/302/307/452/323/504/506/325भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त अर्जुन पाल पुत्र अयोध्या प्रसाद पाल निवासी-बहेलिया अमेठा, थाना-धम्मौर, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

थाना-अखण्डनगर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-अखण्डनगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-414/2020 धारा-34/452/336/324/323/504/506/308भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त गुलशन पुत्र लिखनू निवासी-मौना,थाना-अखण्डनगर, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

थाना-लम्भुआ

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा आशीष पुत्र अतिबल निवासी ग्राम-पूरे नथऊ, थाना-लम्भुआ, जनपद-सुलतानपुर को मय 700 ग्राम गांजा के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-663/2020 धारा-8/20 एन0डी0पी0एस एक्ट पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया।

थाना-मोतिगरपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशऩ में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-351/2020 धारा-457,380,411भा0द0वि0 व मु0अ0सं0-285/2020 धारा-457,380,411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित दो नफर अभियुक्त 01-परमात्मा सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह निवासी-बनी अलहदादपुर, थाना-दोस्तपुर,जनपद- सुलतानपुर 02-मुन्ना पुत्र सरकहा निवासी-गोसैसिंहपुर, थाना-दोस्तपुर, जनपद- सुलतानपुर को मय 12 अदद साड़ी, 03 अदद जींस,02 अदद जैकेट,2450 रु0 नगद के गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान

जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 142 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 14,200 रुपये का चालान वसूला गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-बल्दीराय से 04,थाना-लम्भुआ से 01,थाना-कोतवाली नगर से 02 कुल 07 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
[: आज दिनांक-29.11.2020 को “भाजपा नेता के घर में दबंगो ने घुसकर मारपीट के साथ साथ लूट की घटना को दिया अंजाम” नामक शीर्षक से कुछ व्हाट्सअप ग्रुप में खबर प्रसारित की गयी। जिसके सम्बन्ध में अवगत कराना है कि थाना क्षेत्र कूरेभार अन्तर्गत ग्राम-भौंसा में प्रथम पक्ष के अमित वर्मा पुत्र सुरेन्द्र वर्मा व द्वितीय पक्ष के अनिरुद्ध वर्मा पुत्र सुजीत वर्मा के मध्य दिनांक-28.11.2020 को मारपीट हुई थी। जिसमें प्राप्त तहरीर के आधार पर अपराध पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी थी। विवेचना से लूट की घटना का होना असत्य पाया गया है। विवेचना प्रचलित है। जल्द ही गुण दोष के आधार पर निस्तारण किया जायेगा।

मीडिया/सोशल मीडिया सेल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जनपद-सुलतानपुर