सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही का देखे पूरी रिपोर्ट।

0 243

- Advertisement -

प्रेस नोट
दिनांक 04.11.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना कुड़वार
1- पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु प्रचलित अभियान ऑपरेशन अंकुश के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना कुड़वार के नेतृत्व में उप निरीक्षक अवधेश कुमार श्रीवास्तव व Hg मो0 हामिद अंसारी के द्वारा मु0अ0स0 328/20 धारा 498A,304B IPC व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में नामजद वांछित अभियुक्त वीरेंद्र कुमार पुत्र रामकेवल कोरी निवासी पहडौली थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

- Advertisement -

2- पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु प्रचलित अभियान ऑपरेशन अंकुश के तहत वांछित अभियुक्तों व वारंटियों के विरुद्ध प्रचलित अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना कुड़वार के नेतृत्व में उप निरी0 शस्त्राजीत, का0 इमरान अहमद व का0आमिर फिरदौस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0स0 308/20 धारा 147,148, 353,392,511,435,436, 323,504,506,160,188,269 IPC व 7 CLA Act में वांछित अभियुक्त मो0 यूसुफ पुत्र मो0 खुर्शीद निवासी ग्राम महाराजगंज शादीपुर थाना कुड़वार जिला सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

थाना मोतिगरपुर
थाना मोतिगरपुर पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद
संक्षिप्त विवरण —
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी ,इनामिया अभिय़ुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मोतिगरपुर टीम द्वारा अभियुक्त शुभम वर्मा पुत्र रामशिरोमणि वर्मा निवासी भट्टपुरवा बढौनाडीह थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर को एक अदद तंमचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।

नाम-पता अभियुक्त –

  1. शुभम वर्मा पुत्र रामशिरोमणि वर्मा निवासी भट्टपुरवा बढौनाडीह थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर बरामदगी –

बरामदगी
1.एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर

  1. एक वाहन मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस न0 UP 44 S 8249 धारा 207 MV ACT में दाखिल किया गया ।

अपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0सं0 329/20 धारा 3/25 आर्मस ऐक्ट थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तार करने वाली टीम –

  1. उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप
  2. का0 सुरेन्द्र सिंह
  3. का0 विजय कुमार

थाना दोस्तपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना दोस्पुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 354 क , 504 IPC व 7 / 8 पॉक्सो एक्ट सें सम्बंधित अभियुक्त शैलेंद्र सोनकर पुत्र कमलेश सोनकर निवासी ग्राम हटियवा थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुल्तानपुर भेजा गया

थाना धम्मौर
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना धम्मौर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 326/20 धारा 294 भादवि में 1. संदीप कुमार यादव पुत्र काली दीन यादव निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को बहलोलपुर चौराहा थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर से गिरफ्तार किया गया ।

जनपद सुलतानपुर में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में 290 लोगो के विरुद्ध मास्क न लगाए जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 29300 रुपये का चालान वसूला गया

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 05, थाना कुडवार से 07, थाना बल्दीराय से 01, थाना कादीपुर से 01, थाना दोस्तपुर से 06, थाना मोतिगरपुर से 01, कुल 21 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।