सुल्तानपुर-वाहन सम्बन्धी कोई भी आवेदन करते समय अपने स्वप्रमाणित डाक्यूमेन्ट अपलोड करें एवं स्लॉट अवश्य बुक करें-एआरटीओ

0 319

- Advertisement -

प्रेस विज्ञप्ति

       सुलतानपुर 03 नवम्बर/ सहायक सम्भागीय परिहवन अधिकारी(प्रशासन) माला बाजपेयी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि कार्यालय परिवहन आयुक्त, उ0प्र0 के पत्र सं0-457कं0से0/2020/कं0से0/2019 दिनांक 30 अक्टूबर, 2020 के अनुपालन में वाहन सेवा से सम्बन्धित डाक्यूमेन्ट अपलोड तथा स्लॉट अप्वाइंटमेन्ट की व्यवस्था लागू कर दी गयी है। 

उन्होंने सभी आवेदकों को निर्देशित किया है कि वाहन सम्बन्धी कोई भी आवेदन करते समय अपने स्वप्रमाणित डाक्यूमेन्ट अपलोड करें एवं स्लॉट अवश्य बुक करें। तदोपरान्त निर्धारित तिथि पर उपस्थित हों, ताकि आवेदकों को किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या का सामना न करना पडे़।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -