अयोध्या-तालाब में डूब कर युवक की मौत ,शहर के नारियापर मोहल्ले की घटना

0 281

- Advertisement -

*तालाब में डूब कर युवक की मौत

मनोज तिवारी जिला संवाददाता के डी न्यूज़ चैनल अयोध्या

- Advertisement -

-शहर के नारियापर मोहल्ले में एक युवक की लाश तालाब में पाई गई है।पुलिस ने लाश का पँचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली रुदौली के मोहल्ला नारियापर के शत्रोहन लाल 40 वर्ष पुत्र राम किशोर की लाश मंगलवार की सुबह शौच के लिए तालाब की ओर गए लोगो ने देखी।सुचना मिलने पर पहुचे चौकी प्रभारी किला संतोष त्रिपाठी ने लाश को तालाब से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।चौकी प्रभारी ने बताया कि मोहल्ले वालो के अनुसार शत्रोहन बीती रात नशे की हालत में शौच के लिए गया था जहाँ पैर फिसलने से डूबकर उसकी मौत हो गयी।उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। मनोज तिवारी रिपोर्ट अयोध्या