प्रकृति और ईश्वर के नजदीक जाने से सुख की अनुभूति होती है- शिव कुमार ओझा
रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी
प्रतापगढ़ ।जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर देल्हूपुर बाजार के बगल तौंकलपुर गांव में रिटायर एडीसी राम दुलार पाठक के आवास पर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दौरान कथा वाचक शिव कुमार ओझा ने कहा कि जन्म जन्मान्तरों के पश्चात भागवत कथा श्रवण करने का अवसर मिलता है। सभी को चाहिए कि समय निकाल कर भगवत भजन, पूजा पाठ,कथा श्रवण करना चाहिए।
आज सभी तरह की समस्यायों, कष्टों, दुखों का कारण प्रकृति व ईश्वर से दूर रहना है। जैसे जैसे आप सभी प्रकृति तथा ईश्वर के नजदीक जायेंगे वैसे ही सुख और शांति तथा आनन्द का अनुभव होगा।
कथा वाचक श्री ओझा ने कहा कि बोलना वाणी का विकास है, ज्ञान नहीं है। भगवान धन,वुद्धि से प्राप्त नहीं हो सकते। साधना, भजन कीर्तन,श्रद्धा, विश्वास से भगवान का दर्शन किया जा सकता है।इस कथा में विनोद कुमार पाठक, आलोक आजाद, वदूद अहमद, लवकेश सिंह,राजू सिंह, सुरेंद्र सिंह,राम चंद्र तिवारी , राधेश्याम तिवारी, ह्लदय नारायण सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।