प्रतापगढ़-महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर कालाकाकर गंगा घाट सुंदरकांड का पाठ का आयोजन

0 305

- Advertisement -

महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर कालाकाकर गंगा घाट सुंदरकांड का पाठ का आयोजन
रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी

प्रतापगढ़। आज महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के सफल आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमारके निर्देश पर काला काकर गंगा घाट पर सुंदरकांड के पाठ के साथ मनाई गई जयंती । जिसकी अध्यक्षता पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने तथा संचालन खंड विकास अधिकारी सुश्री अर्पणा सैनी ने किया ।
राजकुमारी रत्ना सिंह ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि विश्व के आदि कवि है ।जिन्होने विश्व प्रसिद्ध कालजयी कृति रामायण महाकाव्य की रचना। श्री मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवनकाल में । महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण सामाजिक मूल्यों, मानव मूल्यों एवं राष्ट्र मूल्यों की स्थापना का आदर्श है । जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि महर्षि वाल्मीकि जयन्ती को जनपद में भव्य रूप से मनाया जाये। वाल्मीकि रामायण में निहित मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्र मूल्यों का व्यापक प्रचार प्रसार व आमजन मानस को इससे जोड़ने के लिये महर्षि वाल्मीकि से सम्बन्धित स्थलों/मन्दिर आदि पर दीप प्रज्जवलन/दीपदान के साथ-साथ अनवरत 8 घंटे का वाल्मीकि रामायण पाठ के कार्यक्रम संपन्न हुआ । शासन की मंशा के अनुसार महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर कालाकाकर राम मंदिर, हनुमान मंदिर आदि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।, आयोजन स्थल पर पीने के पानी, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था व मन्दिर की साज-सज्जा का उचित प्रबन्ध किया जाये, साथ ही कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों, गणमान्य एवं सम्मानित व्यक्तियों का आमंत्रित किया जाये। आयोजन स्थल पर कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये बैठने की उचित व्यवस्था की गई । इस अवसर पर कुंवर मनीष सिंह राजभवन कालाकाकर के मैनेजर डॉ घनश्याम यादव दीपक कुमार, विजय कुमार शुक्ला ,मनदीप साहू ,विपिन नागर, गौरव अग्रहरी ,आरबी कुशवाहा ,मोनिका कुशवाहा ,माया शंकर तिवारी सहित समस्त ब्लॉक के स्टॉप मौजूद रहे।

- Advertisement -