KDNEWS/-जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन वीवी पैट गोदाम अमहट का किया निरीक्षण।

0 163

- Advertisement -

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन वीवी पैट गोदाम अमहट का किया निरीक्षण।

       सुलतानपुर 22 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने वृहस्पतिवार को अपरान्ह में निर्माणाधीन वीवी पैट गोदाम तिवारीपुर अमहट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अवर अभियन्ता उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस गोदाम के निर्माण के लिये कुल धनराशि एक करोड़ चौवालिस लाख सात हजार रूपये आवंटित हुआ था, जिसमें से कुल धनराशि कार्यदायी संस्था को प्राप्त हो चुकी है।  
       जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण में पाया कि निर्माणाधीन वीवी पैट गोदाम का कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है और गोदाम की गुणवत्ता आदि की भी जानकारी प्राप्त की।  उन्होंने कार्यदायी संस्था के अवर अभियन्ता को निर्देशित किया कि शेष कार्य अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण ढंग पूर्ण कराकर 15 नवम्बर, 2020 तक निर्वाचन कार्यालय को हस्तान्तरित कराना सुनिश्चित करें। 

इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग दीपचन्द्र, कार्यदायी संस्था के ठेकेदार सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -