KDNEWS/-महीनों से घर से गायब युवक को अंकुरण के युवाओ ने मिलाया परिवार से,,

0 250

- Advertisement -

महीनों से घर से गायब युवक को अंकुरण के युवाओ ने मिलाया परिवार से,,

अंकुरण फॉउंडेशन ने कायम की मानवता की मिशाल,,,

- Advertisement -

कहते है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है,,,यही भाव लेकर मन मे अंकुरण के युवाओ ने 7 दिन पूर्व तिकोनिया पार्क में दीन हीन स्थिति में मिले युवक की देखभाल की उसे नहलाया धुलाया प्रतिदिन भोजन कराया और लगातार उसकी देखभाल की।।
युवक अपने होश में धीरे धीरे आने लगा,,अंकुरण के युवा टीम के अभिषेक सिंह प्रतिदिन अपनी टीम सूरज, निर्मल, प्रदीप, मुकेश, सत्यम के साथ उसकी देखभाल करते थे,, युवक को अपनत्व लगा तो उसने अपना नाम राहुल पिता का नाम रामफेर बताया और घर पाल का पुरवा बताया ,, अखबार मे और सोशल मीडिया पर देखकर आज परिवार वाले उसको लेने आये,,, परिवार के सदस्यों ने बताया कि यह युवक अर्धविछिप्त है और घर से करीब एक महीने से गायब है और घर वाले परेशान होकर इन्हें ढूढ़ रहे थे,, आज परिवार युवक भाई पिता और गांव वाले युवक को लेने आये।।
अंकुरण फॉउंडेशन के सभी सदस्यों को परिवार ने भावुक होकर बहुत धन्यवाद दिया और अपने साथ पूरी खुसी मन से घर ले गए।।।।
मौके पर आरिफ खान, डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, अर्चित चित्रांश, मनीष श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।।