KDNEWS/-प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सामुदायिक शौंचालय एवं पंचायत भवनों का शिलान्यास व किया गया लोकार्पण।

0 159

- Advertisement -

प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सामुदायिक शौंचालय एवं पंचायत भवनों का शिलान्यास व किया गया लोकार्पण।

      सुलतानपुर 19 अक्टूबर/ प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा आज 75 जनपदों में सामुदायिक शौंचालयों एवं पंचायत भावनों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। 
      जनपद सुलतानपुर में सामुदायिक शौंचालय निर्माण का लक्ष्य 982 है, जिसमें से 292 सामुदायिक शौंचालय पूर्ण हो चुके हैं, जिनका लोकार्पण व शेष का शिलान्यास मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा किया गया। इसी प्रकार जनपद में 389 पंचायत भवन निर्माण कराया गया, जिनका मुख्यमंत्री जी द्वारा आज शिलान्यास किया गया। 

इस अवसर पर जनपद मुख्यालय पर एनआईसी में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण से सीधा संवाद मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया। समस्त विकास खण्डों में वेब कास्टिंग की व्यवस्था करायी गयी थी, जिससे समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानगण ई-लिंक के माध्यम से जुड़े थे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -