KDNEWS/SLN-अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला महिला चिकित्सालय में जन्मी 8 बालिका की माताओं को सीडीओ ने बेबी किट एवं मिष्ठान पैकेट भेंटकर उनके उज्ज्वल भविष्य की की कामना

0 299

- Advertisement -

अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय में सीडीओ द्वारा आज जन्मी 08 बालिका की माताओं को बेबी किट एवं मिष्ठान पैकेट सीडीओ द्वारा भेंटकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।

बेटों एवं बेटियों में भेदभाव न करें, बल्कि बेटों की भॉति बेटियों के प्रति दिये जायें समान दर्जा-सीडीओ।

- Advertisement -

          सुलतानपुर 11 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देशानुसार रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय में जिला प्रोबेशन अधिकारी के संयोजन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर सीडीओ ने आज जन्मी 08 बालिका की माताओं को हिमालया बेबी किट एवं मिष्ठान पैकेट भेंटकर उनके बच्चियों के प्रति उनके भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।
           मुख्य विकास अधिकारी श्री वत्स द्वारा कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में घटते हुए लिंगानुपात पर गहरी चिन्ता व्यक्त की और कहा कि बेटों एवं बेटियों में भेदभाव कदापि न करें। उन्होंने दोनों को समान अवसर एवं समान दर्जा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर बेटा अंश हैं, तो बेटी वंश हैं, अगर बेटा आन हैं, तो बेटी शान हैं। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, कुपोषण मिशन योजना तथा बालिका समृद्धि योजना एवं उनसे सम्बन्धित समस्त योजनाओं को जिले स्तर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी से समन्वय स्थापित कर जनपद में वृहद रूप में अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया। 
          इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कराते हुए बालिकाओं के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत समस्त बालिकाओं को लाभान्वित करने हेतु उनके ऑनलाइन फार्म फराने के लिये अभिभावकों से अपील की गयी। उन्होंने जिला महिला चिकित्सालय में जन्मी समस्त बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित करने हेतु बच्ची का जन्म प्रमाण-पत्र एवं अन्य दस्तावेज विकास भवन के कमरा नं0-19 जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जमा करने के लिये जानकारी दी गयी, ताकि नवजात शिशुओं को उक्त योजना से लाभान्वित किया जा सके। जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात चिकित्साधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित रहे। 
          इससे पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर चाइल्ड लाइन 1098 तथा प्रताप सेवा समिति द्वारा पांचोपीरन प्रांगण में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित मुख्य अतिथि के द्वारा कराकर शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित जन समूह को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस, पुत्री दिवस, पोषण दिवस एवं महिला कल्याण एवं बाल विकास द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। मुख्य अतिथि के सम्बोधन पर उपस्थित जन समूह द्वारा उनकी भूर भूर प्रशंसा की गयी। तत्पश्चात उनके द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाने के पश्चात बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान पर स्वयं सुझाव देते हुए अन्य उपस्थित लोगों से अपील की कि आप सभी लोग हस्ताक्षर अभियान में सम्मिलित होकर बेटियों के प्रति बेटों के समान संकल्प लेते हुए हस्ताक्षर अभियान के अपने विचार व्यक्त करते हुए हस्ताक्षर करें।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व कन्या भ्रूण हत्या एवं प्रदेश में घटते हुए लिंगानुपात पर प्रकाश डालते हुए चिन्ता व्यक्त करते हुए बेटियों को बेटों के समान समानान्तर शिक्षा एवं बेटों में बेटियों के प्रति भेदभाव न करने की अपील की है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सुमन खरे द्वारा बालिकाओं और बालकों के साथ भेदभाव न करते हुए उन्हें समान अवसर प्रदान करने की अपील की गयी। महिला कल्याण अधिकारी(महिला शक्ती केन्द्र) श्रीमती रेखा गुप्ता द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, 181 महिला हेल्प लाइन स्पान्सर शिप योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वन स्टाफ सेन्टर, घरेलू हिंसा से पीडि़त महिला के सम्बन्ध तथा विभाग की अन्य संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस मौके पर बाल कल्याण समिति के समस्त सदस्य, वन स्टाफ सेन्टर के समस्त स्टाफ सहित इस कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी तथा भारी जन समूह उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित प्रसारित।