KDNEWS/सुल्तानपुर-01 से 07 अक्टूबर के मध्य वन्य प्राणी सप्ताह का किया गया है आयोजन, डीएफओ ने दी जानकारी

0 136

- Advertisement -

प्रेस विज्ञप्ति
सुल्तानपुर 07 अक्टूबर/ डीएफओ आनंदेश्वर प्रसाद ने बताया कि 01 से 07 अक्टूबर के मध्य वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसके क्रम में सुल्तानपुर जनपद में 01 अक्टूबर, 2020 को लोको नर्सरी पर, 02 अक्टूबर को पारसपट्टी नर्सरी पर, 03 अक्टूबर को शाहपुर जंगल में, 04 अक्टूबर को रेंज परिसर पंचोपीर, 05 अक्टूबर को गौरा बीबीपुर नर्सरी, 06 अक्टूबर को हरीपुर नर्सरी तथा 07 अक्टूबर, 2020 को पर्यावरण पार्क में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में वन्यजीवों की पहचान उनके संरक्षण एवं राज्य पक्षी सारस, राज्य पशु बारहसींहा के बारे में बताया गया।
उन्होंने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया तथा जनपद स्तर पर स्कूली बच्चों द्वारा वाद- विवाद, चित्र कला, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता में विजयी बच्चों से सीधे संवाद किया तथा वन्य जीवो के संरक्षण पर विशेष ध्यान देने हेतु आवाहन किया।

इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

- Advertisement -

जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।