KDNEWS/सुलतानपुर-5शातिर चोर लाखों की नगदी व जेवरात के साथ गिरफ्तार।,फ्लिपकार्ट कंपनी के डिलेवरी मैन से हुई लूट का हुआ खुलासा।

0 171

- Advertisement -


KDNEWS/सुलतानपुर-5शातिर चोर लाखों की नगदी व जेवरात के साथ गिरफ्तार।,फ्लिपकार्ट कंपनी के डिलेवरी मैन से हुई लूट का हुआ खुलासा।

- Advertisement -

प्रेस नोट
दिनांक- 06.10.2020
थाना बल्दीराय व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 05 नफर अभियुक्तों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बल्दीराय पुलिस टीम व स्वाट टीम वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थी कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि मु0अ0स0- 303/20 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 में वांछित चल रहे अभियुक्तगण किसी घटना को अन्जाम देने की फिराक में इक्ठ्ठा हुए है । इस सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर एकबारगी दबिश देकर 05 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर लिया गया जिनकी सावधानी पूर्वक जामातलाशी लेते हुए नाम पता पूछने पर बताया कि-

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम
(1) रामबहादुर निषाद पुत्र श्रीनाथ नि0- पूरे जगत थाना मुसाफिरखाना अमेठी
(2) आनन्द सेन यादव पुत्र उदयराज यादव नि0- कुम्हायी उतरदहाँ थाना कुडवार सुलतानपुर
(3) विवेक सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0-ठाकुर राम का पुरवा मजरे रामपुर थाना को0 देहात सुलतानपुर
(4) अभिषेक मिश्रा पुत्र हरिश्चन्द्र मिश्रा नि0-गोपालापुर थाना लम्भुआ सुलतानपुर
(5) निर्भय सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0-ठाकुर राम का पुरवा मजरे रामपुर थाना को0 देहात सुलतानपुर

गिरफ्तारी का स्थान व समय
स्थान- ग्राम पैगापुर सुलतानपुर मर्चरी हाउस के पीछे
दिनांक- 06.10.20 समय सुबह 03.15 बजे

बरामदगी
थाना- बल्दीराय – मु0अ0स0- 303/20 धारा 457/380/411 भादवि में सफेद व पीली धातु के जेवरात , दो अदद मोवाईल , एक अदद इन्वर्टर , बैटरी , 4020 रुपये नकद , आधार कार्ड , कैश मेमो, बिल रशीद व आधार कार्ड बरामद हुआ ।
थाना- कुड़वार – मु0अ0स0- 503/20 व 496/20 धारा 457/380/411 भादवि में 9 अदद मोवाईल व 240 रुपया नकद बरामद हुआ ।
थाना- कोतवाली नगर – मु0अ0सं0- 996/20 धारा- 457/380/411 भा0द0वि0 LED बल्ब व मल्टीकलर बल्ब 15 अदद, लाइट झालर 4 अदद , मल्टीपरपज पावर स्ट्रीम 04 अदद, इमर्शन राड 01 अदद, इमर्जेन्सी लाइट 03 अदद, टार्च 01 अदद, स्पीकर 03 अदद, सेटअप बाक्स 01 अदद HC LNB 06 अदद , वायर 06 अदद , डबल कोट तार 02 बन्डल , केवल 2 बन्डल पूरा ½ बन्डल खुला हुआ , एक अदद इन्वर्टर , एक अदद बैटरी व आडियो कनेक्टिंग केवल 06 अदद बरामद हुआ ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नाम

  1. उ0नि0 अमरेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  2. उ0नि0 श्री परमात्मा सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  3. उ0नि0 सैय्यद नासिर उद्दीन थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
    04.उ0नि0 श्री अजय द्विवेदी थाना को0नगर सुलतानपुर
  4. उ0नि0 विकास चौकी प्रभारी वलीपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  5. कां0 विकाश सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  6. कां0 हेमन्त स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  7. कां0 अनुराग सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  8. का0 हसीन गाजी थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
    10.का0 पंकज कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
    11.का0 कुनाल गौतम थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर

प्रेस नोट
दिनांक- 06.10.2020
थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी 03 नफर अभियुक्त व बरामदगी 01 अदद मोबाइल, 6500 रु0 नकद तथा घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकिल

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निकट पर्यवेक्षण में जनपद के वांछित/वारण्टी/फरार शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस टीम द्वारा मय हमराही फोर्स के साथ रवाना होकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग, रात्रि गश्त में मामूर थे । तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि बैजापुर रेलवे क्रासिंग के पास जो छिनैती की घटना हुई थी । वही लोग आज पुनः किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है और वो प्रतापगंज बाजार में स्थित बालमपुर मोड के पास मौजूद है यदि जल्दी किया जाए तो इन्हे पकडा जा सकता है । मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करते हुए को0देहात पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों को अवैध देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस, 02 अदद मोटरसाइकिल, 01 अदद मोबाइल फोन व 6500 रु0 नकद के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0- 514/20 धारा 392 भा0द0वि0 व बरामदगी के आधार पर धारा 411 भा0द0वि0 के बढोत्तरी की गई ।तथा अवैध देशी तमंचा के सम्बन्ध मु0अ0सं0- 518/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मो0 शहजाद उर्फ सलमान पुत्र रहीम अहमद पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम

  1. मो0 शहजाद उर्फ सलमान पुत्र रहीम अहमद नि0- मकतेपुर, मजरे- बांई, थाना- धम्मौर सुलतानपुर
  2. मो0 उमर फारुक पुत्र अरमान अली नि0- मकतेपुर मजरे- भांई, थाना- धम्मौर सुलतानपुर
  3. विमन सिंह उर्फ विमल सिंह पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद नि0- पूरेकेशव राम (केशवराम का पुरवा) थाना- धम्मौर सुलतानपुर

गिरफ्तारी का स्थान व समय
स्थान- प्रतापगंज बाजार में स्थित बालमपुर मोड के पास
दिनांक- 05.10.20 समय रात्रि 08.30 बजे

बरामदगी

  1. 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर (मो0 शहजाद उर्फ सलमान पुत्र रहीम अहमद)
  2. 01 अदद मोबाइल वीवो व 6500 रु0 नकद
  3. 02 अदद मोटरसाइकिल सम्बन्धित मु0अ0सं0- 514/20 धारा 392/411 भा0द0वि0, थाना- को0देहात जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नाम

  1. प्र0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह थाना को0देहात सुलतानपुर
  2. उ0नि0 विजय कुमार गुप्ता थाना को0देहात सुलतानपुर
  3. का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना को0देहात सुलतानपुर
  4. का0 प्रमोद यादव थाना को0देहात सुलतानपुर
  5. का0 महेन्द्र पाल भार्गव थाना को0देहात सुलतानपुर
  6. संतोष कुमार यादव थाना को0देहात सुलतानपुर
  7. का0 अंसार अहमद थाना को0देहात सुलतानपुर