KDNEWS/सुलतानपुर-कूरेभार पुलिस ने वांक्षित चल रहे आर्म एक्ट व एक अभियुक्त को NDPS एक्ट में किया गिरफ्तार ,देखे जनपद में हुई कार्यवाही का विवरण।

0 281

- Advertisement -

प्रेस नोट – सराहनीय कार्य दिनांक 04.10.2020

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तलाश वांछित व्यक्ति/ स्थान व कोरोना महामारी सोशल डिस्टेन्स में थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर से उ0नि0 कमलेश दुबे मय हमराहियान मय वाहन सरकारी के दिनांक 04.10.2020 को 01 नफर अभियुक्त 1. मनोज पुत्र जीवनलाल नि0ग्राम चांदपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 351/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्त –

- Advertisement -

  1. . मनोज पुत्र जीवनलाल निवासी ग्राम चांदपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तारी करने वाली टीम –

  1. उ0नि0 कमलेश दुबे
  2. का0 संजय कुमार
  3. म0 का0मोनी गुप्ता
  4. हो0गा0 वासुदेव तिवारी
  5. हो0गा0 दीनानाथ पाण्डेय

  6. [: प्रेस नोट – सराहनीय कार्य दिनांक 04.10.2020

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तलाश वांछित व्यक्ति/ स्थान व कोरोना महामारी सोशल डिस्टेन्स में थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर से उ0नि0 कृष्णा प्रसाद वर्मा मय हमराहियान मय वाहन सरकारी के दिनांक 04.10.2020 को 01 नफर अभियुक्त 1.भंजन यादव तेजराम यादव नि0ग्राम चांदपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 350/20 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्त –
1.भंजन यादव तेजराम यादव नि0ग्राम चांदपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम –

  1. उ0नि0 कृष्णा प्रसाद वर्मा
  2. का0 संजय कुमार
  3. का0 अजीम अहमद

  4. [: प्रेस नोट
    दिनांक 04.10.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना-कोतवाली नगर

01.पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध के रोकथाम व अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-1026/20 धारा-354/323/363भा0द0वि0 से सम्बन्धित अपहृता को बरामद कर विधिक कार्यवाही की गयी।

  1. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध के रोकथाम व अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त अलोक श्रीवास्तव पुत्र विनोद श्रीवास्तव निवासीगण-काशीराम कालोनी,थाना-कोतवाली नगर,जनपद-सुलतानपुर को मय 450 मिलीग्राम अवैध स्मैक के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-1028/20 धारा-08/21 NDPS ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया।

थाना-गोशाईंगज

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध के रोकथाम व अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-गोशाईंगज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-500/20 धारा-3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त 01.मो0 कदीर पुत्र सत्तार 02.मो0 शफीक पुत्र सत्तार 03.असरूल निशा पत्नी ईदू 04.शबरून निशा पत्नी गफ्फार निवासीगण ग्राम मगनगंज गनेशपुर कैथोली, थाना- गोसाईगंज, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

थाना-धम्मौर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध के रोकथाम व अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-धम्मौर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-285/20 धारा-3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त 01.अबू तालिब पुत्र अलाउल्लाखाँ 02.अतरउल्ला पुत्र स्व0अब्दुल मजीज निवासीगण-देहली मुबारकपुर,थाना-धम्मौर,जनपद-सुलतानपुर 03.इमरान पुत्र उस्मान निवासी-पठानपुर,थाना-धम्मौर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार किये गये अभियुक्त 01.अबू तालिब पुत्र अलाउल्लाखाँ के पास एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0-286/20 धारा-3/25 A ACT पंजीकृत कर सभी को जिलाकारागार भेजा गया।


[: थाना-कूरेभार

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध के रोकथाम व अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना-कूरेभार पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने के सम्बन्ध में मनीष कुमार पुत्र स्व0साधुराम निवासी-सेऊर चमुरखा,थाना-कूरेभार जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-352/20 धारा-294 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।