KDNEWS/सुलतानपुर-बल्दीराय पुलिस ने वांछित शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
प्रेस नोट- 04/10/2020 थाना बल्दीराय सुलतानपुर
थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर में बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा दो नफर अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया
बल्दीराय पुलिस ने वांछित शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद
सुलतानपर : बल्दीराय थाना इंचार्ज अमरेंदर सिंह ने दो युवक को एक एक 315 बोर देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । आरोपी युवक की पहचान शाहिद पुत्र इकराम निवासी केशव गंज पूरे जूड़ा मजरे सोरांव व मुकद्दर अली पुत्र शम सीर निवासी पूरे हिज़रन मजरे सोरांव के रूप में हुई है, बल्दीराय थाना इंचार्ज ने बताया कि चेकिंग के लिए पुलिस टीम के साथ चौराहा पर तैनात थी, इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि दो युवक जिसका नाम शाहिद व मुकद्दर है वह देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ मुर्गी फार्म के पास घूम रहा है, इसके बाद पुलिस की टीम पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । तलाशी लेने पर युवक के पास से एक एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है, इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया, और उसे हिरासत में लेकर न्यायालय भेज दिया है ।
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एव क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के कुशल निर्देशन मे बल्दीराय पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर बहदग्राम पूरे हिजरन मजरे सोरांव (मुर्गी फार्म के सामने ) से थाना हाजा के मु0अ0स0 304/20 धारा 2/3 (1) यू0पी 0 गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो नफर अभियुक्त गण (1) मो0 शाहिद पुत्र मो0 इकराम निवासी ग्राम केशवगंज पूरे जूड़ा मजरे सोरांव थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर व (2) मुकद्दर अली पुत्र शमशीर अहमद निवासी ग्राम पूरे हिजरन मजरे सोरांव थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर को एक- एक अदद तमंचा 315 बोर व एक – एक अदद जिन्दा कार0 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 305/20 व मु0अ0सं0 306/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
(1) मो0 शाहिद पुत्र मो0 इकराम निवासी ग्राम केशवगंज पूरे जूड़ा मजरे सोरांव थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर व (2) मुकद्दर अली पुत्र शमशीर अहमद निवासी ग्राम पूरे हिजरन मजरे सोरांव थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान –
बहदग्राम पूरे हिजरन मजरे सोरांव (मुर्गी फार्म के सामने ) वाफासला 08 किमी दिशा पश्चिम थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर
आपराधिक इतिहास – अभियुक्त मो0 शाहिद – (1) मु0अ0स0 60/20 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम (2) मु0अ0स0 304/20 धारा 2/3 (1) यू0पी 0 गैंगस्टर एक्ट (3) मु0अ0सं0 305/20 3/25 आर्म्स एक्ट
अभियुक्त मुकद्दर अली – – (1) मु0अ0स0 60/20 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम (2) मु0अ0स0 304/20 धारा 2/3 (1) यू0पी 0 गैंगस्टर एक्ट (3) मु0अ0सं0 305/20 3/25 आर्म्स एक्ट
पुलिस टीम
- SO श्री अमरेन्द्र सिंह थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- उ0नि0 सैय्यद नासिर उद्दीन थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- उ0नि0 विकास चौकी प्रभारी वलीपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- का0 हसीन गाजी थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- म0का0 आँचल यादव थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- हे0का0 कमलेश पटेल थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
- का0 इन्द्रेश कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर