KDNEWS/सुल्तानपुर-क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25-25 हज़ार के दो इनामिया लुटेरों को किया गिरफ्तार

0 506

- Advertisement -


DATE-10.09.2020
PLACE-SULTANPUR- सुल्तानपुर में क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 25-25 हज़ार के दो इनामिया लुटेरों को गिरफ्तार किया है इसके साथ ही उनके पास से पुलिस ने लूट का करीब डेढ़ लाख रुपया, दो अवैध असलहा, दो कारतूस और लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर लिया है।

वीओ- दरअसल ये मामला है बीते 18 अगस्त का। जहाँ नगर के पयागीपुर स्थित गनपत सहाय पीजी कालेज के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने यूजीनेक्स मेडी फ्रेंचाइजी कम्पनी के मैनेजर से 3 लाख 67 हज़ार उस समय लूट लिए थे जब वो बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था। पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी थी। आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी के लिये पुलिस ने उन पर 25-25 हज़ार का इनाम घोषित कर रखा था। बीती रात मुखबिर के जरिये क्राइम ब्रांच को सूचना मिली लूट में शामिल बदमाश शहर की तरफ आने वाले हैं। जिसपर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये टेढुई चौराहे पर रतनपुर मोड़ के पास चेकिंग लगा दी। इसी दौरान एक ही बाइक पर 3 संदिग्ध लोगों को जब पुलिस ने रोकना चाहा तो वे भागने लगे जिस पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पकडे गए लोगों की शिनाख्त निहाल अहमद उर्फ़ गोलू, तंजीम अहमद उर्फ़ राजू और संदीप बाल्मीकि के रूप में हुई। पुलिस की माने संदीप बाल्मीकि ने इसकी मुखबिरी की थी। निहाल और तंजीम ने जाकर असलहों की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने इनके पास से लूट का एक लाख 52 हज़ार छा सौ तीस रुपए , दो अवैध असलहा, दो जिन्दा कारतूस, लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर लिया है। फ़िलहाल पकडे गए लुटेरों को पुलिस जेल भेज रही है।

- Advertisement -

पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट
दिनांक- 10.09.2020
थाना को0नगर व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा यूजीनेक्स मेडी फ्रेचाइजी कम्पनी से लूट करने वाले 25000 रु0 के दो ईनामिया समेत तीन अभियुक्तों सहित घटना में प्रयुक्त वाहन व अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद के वांछित/वारण्टी/फरार शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान इन्द्रधनुष के क्रम में दिनांक 10.09.2020 को प्र0नि0 को0नगर हमराही फोर्स के साथ रवाना होकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग, रात्रि गश्त में मामूर होकर रोडवेज बसअड्डे पर मौजूद थे और आपस में अपराध एवं अपराधियों के बारे में बातचीत कर रहे थे तभी एसओजी प्रभारी अजय प्रताप सिंह मय हमराह अपने सरकारी वाहन से मौके पर उपस्थित आए और उन लोगों से भी इस संबंध में चर्चा की जा रही थी तभी जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि गणपत सहाय डिग्री कॉलेज के सामने हुई लूट की घटना में मुलजिमों का पता चल चुका है जो लूट के माल सहित टाटियानगर से शहर की ओर मोटरसाइकिल से आने वाले है । यदि जल्दी किया जाए तो मुलजिमों को लूट के माल सहित पकड़ा जा सकता है मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर मौके पर पुलिस की दो टीमें बनाकर कर प्रथम टीम टेडुई मोड़ के पास चेकिंग करेगी व द्वितीय टीम के0एन0आई0टी0 स्कूल के पास बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग करेगी । प्र0नि0 कोतवाली नगर मय हमराह टेडुई मोड़ पहुंचकर बैरियर सड़क मार्ग पर लगाकर टाटिया नगर तथा द्वारिकागंज क्रॉसिंग की ओर से आने वाले संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग करने लगे सभी आने जाने वाले वाहनों पर मुखबिर द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही थी थोड़ी देर बाद टाटियानगर की ओर से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को दूर से स्ट्रीट लाइट व टॉर्च की रोशनी में पहचानते हुए मुखबिर खास ने इशारा करके बताया कि साहब यह वही बदमाश है, इशारा करके मुखबीर वहां से चला गया कि हम पुलिस वालों ने पूर्णता सतर्कता बरतते हुए मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों को टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया तो गाडी चला रहा व्यक्ति अपनी गाडी मोडकर शहर की ओर भागने लगे कि जिसे पुलिस वालों ने पीछा करते हुए द्वितीय टीम प्रभारी को जरिए वायरलेस सूचना दिया कि तीन संदिग्ध व्यक्ति जो बदमाश है शहर की और मोटरसाइकिल से बड़ी तेजी से जा रहे हैं । मैं उनका पीछा कर रहा हूं आप लोग भी उधर से घेराबंदी करते हुए आ जाएं, दोनों तरफ से अपने आप को पुलिस से घिरता देख भाग रहे बदमाशों नें अपनी गाडी रतनपुर ढाल की तरफ मोड़ना चाहे लेकिन हड़बड़ाहट में गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से गिर पड़े जिस हम पुलिस वालों ने तत्परता दिखाते हुए बदमाशों को दौडाकर पकड लिया । पकडे गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम, पता बताते हुए बताया कि दिनांक 18.08.2020 को दिन में 11:00 बजे के आसपास पयागीपुर चौराहे से प्रतापगढ़ रोड पर एक लूट की घटना किए थे जिसकी योजना हम लोगों ने मिलकर बनाया था । निहाल तथा तंजील अहमद ने बताया कि संदीप वाल्मीकि हम लोगों का दोस्त है जिसे कोई काम ढूंढ कर बताने के लिए कहा गया था संदीप वाल्मीकि का दोस्त मनीष कुमार बहेलिया पुत्र मोहन लाल निवासी गभडिया थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर है जो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में अपनी गाड़ी माल ढोने में लगाया था जिसे कंपनी वालों ने निकाल दिया था । मनीष ने ही संदीप वाल्मीकि को बताया कि यहां घटना करने पर 3-4 लाख रु0 मिल सकते हैं तब हम सभी लोगों ने इस कंपनी के पैसे को लूटने की योजना बना लिए योजना के मुताबिक रानू का गोलू ने अपने दोस्त शुभम तिवारी पुत्र लालजी तिवारी निवासी कस्बा व थाना जयसिंहपुर से संपर्क करके एक मोटरसाइकिल हौंडा शाइन लिया । मोटरसाइकिल शुभम तिवारी के दोस्त ने दोस्तपुर क्षेत्र से लूटा था ।

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा को0नगर व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम को 11000 रु0 का नकद पुरस्कार दिया गया*

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण

  1. निहाल अनवर उर्फ गोलू पुत्र स्वर्गीय कलाम अनवर निवासी अग्नाकोल थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर
  2. तंजीव अहमद उर्फ रानू पुत्र यूनुस निवासी अग्नाकोल थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर
  3. संदीप बाल्मीकि पुत्र रामगोपाल बाल्मीकि निवासी इटकौली थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर

गिरफ्तारी का स्थान व समय
दिनांक 10.09.2020 समय सुबह 02.30 बजे रतनपुर मोड

बरामदगी

  1. लूट के 152630 रु0
  2. 02 अदद देशी तमंचा देशी 315 बोर
  3. 02 अदद कारतूस जिंदा 315 बोर
  4. एक अदद मोटरसाइकिल अपाचे व रंग सफेद

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नाम

  1. प्रभारी निरीक्षक ओमवीर सिंह चौहान
  2. उ0नि0 अजय प्रताप यादव स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
  3. वरिष्ठ उ0नि0 अमरेंद्र बहादुर सिंह,
  4. उ0नि0 सीताराम यादव
  5. उ0नि0 राम प्रकाश यादव
    06.उप निरीक्षक अमरेंद्र सिंह,
  6. उप निरीक्षक दिनेश कुमार राय,
  7. SOG उ0नि0 श्री परमात्मा सिंह जनपद सुलतानपुर
  8. कां0 पवनेश कुमार यादव SOG टीम जनपद सुलतानपुर
  9. कां0 हेमन्त SOG टीम जनपद सुलतानपुर
    11.. कां0 समरजीत सरोज SOG टीम जनपद सुलतानपुर
  10. कां0 अनुराग सिंह SOG टीम जनपद सुलतानपुर
  11. कां0 सुशील शुक्ला SOG टीम जनपद सुलतानपुर
    14.कां0 आशीष ओझा,
  12. का0 अभिमन्यु कुशवाहा