KDNEWS/सुलतानपुर-प्रदेश के 1.71 लाख सीओपी धारी वकीलो को बार काउंसिल ऑफ यूपी से मिली है 10.58 करोड़ की मदद

0 314

- Advertisement -

अच्छे वकील बनकर बढायें समाज की गरिमा,आज-कल अनुभवी वकीलो की दिख रही कमी- प्रशांत सिंह ‘अटल’

सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने जिला मुख्यालय के प्रैक्टिसनर अधिवक्ताओं के लिए दिया 13.20 लाख का चेक

- Advertisement -

प्रदेश के 1.71 लाख सीओपी धारी वकीलो को बार काउंसिल ऑफ यूपी से मिली है 10.58 करोड़ की मदद

सुल्तानपुर। आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक की सभी जनहित व देशहित की लड़ाइयों में अधिवक्ता समाज का अहम योगदान रहा है,अधिवक्ता की मुख्य पहचान उसकी विद्वता व स्वाभिमान से ही होती है और यह समाज जुर्म के खिलाफ निडर होकर आवाज उठाता आया है, आज के समय मे क्रिमिनल व सिविल के अच्छे वकीलों की कमी दिख रही है,अधिवक्ता इस बात पर गहन विचार करें एवं अच्छी तैयारी करके अच्छी वकालत कर समाज की गरिमा को बढायें। यह बातें बार काउंसिल ऑफ यूपी के सह अध्यक्ष व हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रशांत सिंह अटल ने कोरोना के चलते अधिवक्ता पर आये संकट के मद्देनजर सहायता राशि का चेक प्रदान करने के दौरान जिला न्यायालय स्थित अधिवक्ता सभागार में कही।
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के सीओपी धारी कुल करीब एक लाख 71 हजार अधिवक्ताओं के लिए बार काउंसिल की तरफ से करीब 10 करोड़ 58 लाख रुपये की आर्थिक मदद अपने संचित धन से कोरोना संकट में दी गई है,इस सहायता राशि मे प्रशांत सिंह अटल ने स्वयं भी 55 हजार रुपये की मदद की। यह मदद राशि सुल्तानपुर,अमेठी व बलरामपुर जिले के अधिवक्ताओं को देने की जिम्मेदारी बार काउंसिल के अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल को मिली है। जिसके क्रम में प्रशांत सिंह अटल सुलतानपुर पहुंचे, जिन्होंने कादीपुर तहसील के 380 सीओपी धारी अधिवक्ताओं के लिए करीब 2 लाख 35 हजार ,जयसिंहपुर तहसील के 80 सीओपी अधिवक्ताओं के लिए करीब 50 हजार एवं तहसील लंभुआ के 100 सीओपी धारी अधिवक्ताओं के लिए करीब 62 हजार रुपये का चेक वहां के अध्यक्ष व महासचिव को सौंपा। तहसीलो पर सहायता राशि का चेक सौंपने के उपरांत सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल जिला न्यायालय स्थित अधिवक्ता सभागार में पहुंचे। जहां पर बार अध्यक्ष नागेंद्र सिंह एवं महासचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रशांत सिंह अटल ने बार काउंसिल ऑफ यूपी में इंट्री करने के बाद अधिवक्ता हित में लड़ी हुई लड़ाईयो के बारे में बताया। उन्होंने अधिवक्ता समाज के सामने आने वाली चुनौतियों को भी व्यक्त किया,उन्होंने अधिवक्ता हित में किसी भी स्तर की लड़ाई लड़ने एवं विशेषकर सुल्तानपुर के अधिवक्ताओं की समस्या प्रमुखता से उठाने व उस समस्या से निजात दिलाने का विश्वास दिलाया है। उन्होंने जिला मुख्यालय पर प्रैक्टिस करने वाले 2694 सीओपी धारी अधिवक्ताओं के लिए करीब 13 लाख 20 हजार रुपये का चेक बार अध्यक्ष नागेंद्र सिंह व महामंत्री राकेश श्रीवास्तव को सौंपा। बार अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने बार काउंसिल ऑफ यूपी से मिली मदद में अपने स्तर से अतिरिक्त धनराशि मिलाकर अधिवक्ताओं को सम्मानित सहायता राशि वितरित करने का ऐलान किया है। वहीं उन्होंने अधिवक्ताओं के साथ मीटिंग कर जरूरतमंद अधिवक्ताओं को ही यह सहायता राशि बांटने के संबंध में विचार कर साधन संपन्न व आर्थिक रूप से मजबूत अधिवक्ताओं को बार काउंसिल से दी जा रही इस मदद राशि को जरूरत मन्दो के लिए छोड़ देने की अपेक्षा व्यक्त की है। बार काउंसिल ऑफ यूपी के अध्यक्ष ने भी संपन्न अधिवक्ताओं को यह सहयोग राशि स्वेच्छा से जरूरत मंद अधिवक्ताओं के लिए छोड़ देने की मंशा व्यक्त की है। सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने बताया कि उनके प्रयास से 80 वर्ष तक के अधिवक्ताओं की मृत्यु पर बार काउंसिल से डेढ़ लाख रुपए की मिलने वाली सहायता राशि की उम्र सीमा खत्म कर दी गई है, इसके अलावा 9 मार्च 2019 के बाद से 70 वर्ष तक के अधिवक्ताओं की मृत्यु पर पांच लाख की एवं 70 वर्ष से अधिक उम्र के अधिवक्ताओं की मृत्यु के बाद डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक मदद दिलाये जाने के सम्बंध में नियम बन जाने की बात कही। इसके अलावा अधिवक्ताओं के रजिस्ट्रेशन समेत अन्य कार्यों में सहूलियत प्रदान करने के संबंध में नियम बना देने की बात बताई,साथ ही उन्होंने सीओपी सर्टिफिकेट से बंचित अधिवक्ताओं को शीघ्र आवेदन करने एवं उन्हें कुछ ही घण्टो में सीओपी नम्बर उपलब्ध करा देने का विश्वास दिलाया। उन्होंने जिले स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक अधिवक्ता हित में प्रत्येक लड़ाईयों को सदैव लड़ते रहने की बात कही। इस दौरान इल्डर्स कमेटी के प्रभारी चेयरमैन राजेंद्र प्रताप द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष नरोत्तम शुक्ला, पूर्व एडीजीसी क्रिमिनल रामखेलावन यादव, राम विशाल तिवारी ,नरेंद्र बहादुर सिंह, शिशिर सिंह,आर्तमणि मिश्र ने संबोधित करते हुए अपनी बातें कही। इस दौरान अधिवक्ता अशोक कुमार शुक्ला, संजय शर्मा ,इंद्र कुमार शुक्ला,रमेश पांडेय, रविवंश सिंह,देवेश यादव,राजेश कुमार सिंह ,मनोज श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, मानवेंद्र शुक्ला, राजेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अंकुश यादव