KDNEWS/सुलतानपुर-सांसद मेनका संजय गांधी चार दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुँची शास्त्रीनगर आवास

0 267

- Advertisement -

सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी चार दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे पर अपराह्न 4:20 बजे शास्त्रीनगर आवास पहुँच गयीं। शास्त्रीनगर आवास पहुँचने पर सांसद मेनका संजय गांधी का भाजपा नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी ने सभी पार्टी नेताओं का हालचाल जाना।इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिये सभी लोगों से मास्क पहनने और दो गज की दूरी बनाये रखने की अपील की। सांसद मेनका संजय गांधी ने एक दर्जन से अधिक लोगों की समस्याओं को सुना और तत्काल समाधान के लिए एसएचओं धम्मौर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल समाधान के लिए कहा।

इसी क्रम में रमऊ का पुरवा, पूरे बाघराय गांव से आये हुए एस.के.मिश्रा ने श्रीमती गांधी को बताया कि 67 सी पखरौली एवं भदैंया के बीच स्थित क्रासिंग बन्द हो जाने की समस्या बताते हुए कहा कि इसके कारण गांव वालों को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जनहित में अण्डर पास बनाने की मांग रखी। सांसद ने समस्या के समाधान के लिए तत्काल डीआरएम संजय त्रिपाठी से फोन पर वार्ता कर समस्या के समाधान के लिए कहा।सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि सुलतानपुर का चतुर्मुखी विकास लोगों व किसानों की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकताओं में है। पार्टी नेताओं से उन्होंने कहा कि मुझे जैसै ही यूरिया के किल्लत की जानकारी मिली उन्होंने तत्काल प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी से बात कर पर्याप्त मात्रा में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित की।

- Advertisement -

इसी क्रम में हिमांशु मालवीय के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने लाॅकडाउन खत्म कराने के लिए सांसद का आभार प्रकट किया। प्रतिनिधि मण्डल ने सभी दुकानों को सप्ताह में पांच दिन खुलवाने और 5-10 एकड़ का इंडस्ट्रियल एरिया स्थापित कराने की मांग रखी जिसपर श्रीमती गांधी ने दोनों बातों को गंभीरता से लिया। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी आज व्यापारियों एवं अन्य जनहित के मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी सी इन्दुमती एवं जिले की चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेगी। रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी का चार दिवसीय दौरे का कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशासनिक भवन के लोकार्पण को छोड़कर यथावत जारी रहेगा।

सांसद मेनका संजय गांधी से पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, डाॅ.के.सी. त्रिपाठी , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतबख्श सिंह चुन्नू , प्रतिनिधि रणजीत कुमार, भाजपा नेता संदीप सिंह, पूर्व जिला महामंत्री श्याम बहादुर पांडे,विजय सिंह रघुवंशी, महिला मोर्चा अध्यक्ष बबिता तिवारी, किसान मोर्चा अध्यक्ष काली सहाय पाठक, समाजसेवी राजेश पांडेय, भाजपा नेता विनोद सिंह, संदीप मिश्रा ,चन्दर प्रताप सिंह, बाबी सिंह, अरूण द्विवेदी, संतोष दूबे, उत्तम सिंह, अजय विक्रम सिंह, अभिषेक शुक्ला आदि ने मुलाकात की।