KDNEWS/सुलतानपुर- जिला न्यायालय के मुख्य द्वार पर सुरक्षा में तैनात सिपाही की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव,दो दिन के लिए हो सकती है दीवानी सील?

0 248

- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज:-
जिला न्यायालय के मुख्य द्वार पर सुरक्षा में तैनात सिपाही की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव,दो दिन के लिए हो सकती है दीवानी सील

न्यायिक अधिकारियों व बार अध्यक्ष ने लिया संज्ञान

- Advertisement -

सुल्तानपुर। जिला न्यायालय की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सिपाही मुकेश यादव की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जनपद न्यायालय के मुख्य द्वार पर कोर्ट के अंदर आने-जाने वालों लोगों की जांच करने की थी जिम्मेदारी, कई मुवक्किलों ,वकीलो व अन्य की उनके द्वारा डयूटी के दौरान की गई है जांच, कोरोना पॉजिटिव सुरक्षा कर्मी मुकेश यादव के सम्पर्क में कई लोगो को आने की जताई जा रही सम्भावना, सुरक्षा टीम के निरीक्षक शरद कुमार ने बताया मुकेश के साथ ड्यूटी पर लगे एक सिपाही की भी कराई जा रही जांच, सम्पर्क में आने वालों लोगो के लिए कोरोना जांच का दिया जा रहा सुझाव, कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर वकीलो, मुवक्किलों ,सुरक्षा में लगे साथी सिपाहियों व अन्य में मची खलबली, न्यायिक अधिकारी व बार पदाधिकारियों ने लिया संज्ञान, बार अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह ने कहा सिपाही मुकेश के संपर्क में आने वाले सभी लोग करा लें कोरोना की जांच, उन्होंने इस सम्बंध में आवश्यक फैसला लेने की कही बात, इसके पहले अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक यादव के कोरोना पॉजिटिव आने पर दो दिन के लिए दीवानी हुई थी सील, सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दीवानी सील होने की जताई जा रही उम्मीद।