KD NEWS-वर्षा जल संचयन हेतु लघु तालाब खुदवाने के लिये इच्छुक कृषकों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है

0 236

- Advertisement -

@सुलतानपुर,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत वर्षा जल संचयन हेतु लघु तालाब खुदवाने के लिये इच्छुक कृषकों से आवेदन आमंत्रित।

      सुलतानपुर 21 अगस्त/भूमि संरक्षण अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि जनपद के समस्त कृषकों को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत वर्षा जल संचयन हेतु तालाब योजना में जनपद में सामान्य वर्ग के कृषकों हेतु 15 एवं अनुसूचित जाति के कृषकों हेतु 05 कुल 20 लघु तालाब कृषकों के निजी खेतों में तालाब खुदवाने हेतु इच्छुक कृषकों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इसके अन्तर्गत एक कृषक को लघु तालाब पर मृदा कार्य की धनराशि रूपये 82600/- का 50 प्रतिशत रूपये 41300 एवं पक्की संरचना(इनलेट) के निर्माण लागत रूपये 22400/- का 50 प्रतिशत रूपये 11200/- अर्थात् तालाब की सम्पूर्ण लागत की धनराशि रूपये 105000/- का 50 प्रतिशत अधिकतम रूपये 52500/- (बावन हजार पॉच सौ) मात्र का अनुदान अनुमन्य है। 

- Advertisement -


विज्ञापन, KDNEWS

भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कृषकों को अनुदान का लाभ दिया जायेगा। कृषक द्वारा तालाब का विभागीय नार्म्स के अनुसार मापन व सत्यापन के उपरान्त निर्माण लागत की 50 प्रतिशत अधिकतम रूपये 52500/- अनुदान की धनराशि सीधे कृषक के खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से तीन किस्तों में अन्तरित की जायेगी। तालाब खुदाई का कार्य मशीन द्वारा तथा तालाब का रेखांकन एवं तालाब के चारों और के बंधों की दरेसी श्रमिकों द्वारा करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि लघु तालाब का आकार 22X20X3 मीटर होगा। इस हेतु कृषक अपना आवेदन/मांग पत्र कार्यालय भूमि संरक्षण अधिकारी सुलतानपुर के यहाँ किसी भी कार्यालय दिवस में जमा कर सकते हैं एवं योजना विषय में जानकारी मोबाइल नम्बर 9453368952/9450272349 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।