KD NEWS-DM सी इंदुमती ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान में नगर क्षेत्र का किया भ्रमण,संक्रमण से स्वस्थ हुए परिवारों से मिलकर ली जानकारी,

0 215

- Advertisement -

@जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर कोविड-19 से संक्रमित स्वस्थ हुए परिवारों से मिलकर जाना खेम कुशल।

      सुलतानपुर 19 अगस्त/ नगर क्षेत्र के अन्तर्गत कोविड-19 से सम्बन्धित व्यक्तियों को कोविड केयर सेन्टर के0एन0आई0पी0एस0एस0 फरीदीपुर, सुलतानपुर में स्वस्थ होने  के उपरान्त डिस्चार्ज किये गये थे, उनके घर आज नगर क्षेत्र के बढ़ैयावीर व गोलाघाट पर जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने पहुँचकर उनका खेम कुशल की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अपनी दवा इत्यादि पर विशेष ध्यान दें। 

- Advertisement -

विज्ञापन, KDNEWS

जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन के साथ-साथ चिकित्सा द्वारा बताये गये उपायों को नियमित रूप से जारी रखने के अलावा अपने परिवार पर भी ध्यान दिये जाने की बात कही। उन्होंने होम क्वारेंन्टाइन रहे उनके परिवार के सभी सदस्यों का थर्मल स्क्रीनिंग कराया, जिसमें सामान्य रिपोर्ट मिली। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि होम क्वारेंन्टाइन की अवधि पूरा होने के बाद मेडिकल टीम भेजकर इन परीक्षण अवश्य करायें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।