KD NEWS-गाँव के किसानों को मिलेगी एक नई दिशा, समिति के माध्यम से गाँव में युवाओं को मिलेगा रोजगार
@सुलतानपुर,गाँव के विकास के लिए हुई बैठक
रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
अखण्ड नगर विकास खण्ड के उनुरखा गाँव में गाँव के विकास को आगे बढ़ाने के लिए बैठक किया गया जहाँ कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचंद्र तिवारी ने मौजूद लोगों को बताया कि गाँव में किसान समिति का निर्माण किया जाय जिसके माध्यम से गाँव के किसानों को एक नई दिशा मिलेगी समिति के माध्यम से गाँव में युवाओं को रोजगार मिलेगा और समिति के माध्यम से महिलाओं का स्वयं सहायता समूह बनाया जायेगा जिसके माध्यम से मजदूर महिलाओं को रोजगार मिल सकेगा और गाँव को किसान समिति के माध्यम से बहुत लाभ मिलेगा। संतोष तिवारी ने बताया कि गाँव के सम्पूर्ण विकास के लिए नए नए कार्य योजना बनाकर गाँव को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा तभी गाँव का विकास होगा। हरिश्चन्द्र तिवारी ने बताया कि गाँव में मजदूरों के लिए 30 वर्ष पहले ग्राम प्रधान द्वारा भूमि दी गई थी जिसमे वो लोग अपना आवस बनाकर निवास कर रहे थे लेकिन उस भूमि पर चारागाह होने के कारण उन लोगो को अब वो स्थान छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है अगर गाँव के सभी लोग और गाँव के मुखिया के द्वारा साशन प्रशासन से निवेदन करके चारागाह की वो भूमि दूसरी जगह पर ट्रान्सफर करा कर वो भूमि उन्ही लोगो को आवसीय पट्टा दिलवा दिया जाये जिससे वो सभी लोग स्वतंत्र पूर्वक रह सकें इससे गाँव की एकता को बल मिलेगा। कोटेदार श्यामनारायण तिवारी ने बैठक की सराहना करते हुए कहा कि अगर समिति के माध्यम से रोजगार मिलता है तो गाँव के युवाओं को कहीं दूर नौकरी करने नहीं जाना पड़ेगा और गाँव में विकास की एक नई दिशा मिलेगी। वीरेंद्र प्रसाद तिवारी ने सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है इससे गाँव का विकास होगा।
विज्ञापन, KDNEWS
इस मौके पर प्रेमचंद तिवारी, अम्बे प्रसाद तिवारी, लल्लन तिवारी, रामबुझारत, महेश तिवारी, नवीन तिवारी, गिरीश तिवारी, ईश्वरचंद्र तिवारी, सूर्यकान्त तिवारी, फूलचंद राजभर, लुटाई, मितई, नन्दलाल तिवारी,रविकांत तिवारी,रामसनेही तिवारी, ज्ञानप्रकाश तिवारी, अमरदेव, सुभाष राजभर, सन्तराम तिवारी, गंगासरण तिवारी, अमित तिवारी, श्रवण तिवारी, सुनील तिवारी, राकेश तिवारी, अनिल तिवारी, रोहित रंजन तिवारी, राहुल तिवारी, अजय तिवारी, मिंटू तिवारी , सुरेश तिवारी, धीरज तिवारी, रामुजागिर राजभर, सुन्दर, बलराम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।