KD NEWS-किसानों को जैविक खेती के प्रति किया गया जागरूक

0 229

- Advertisement -

@सुलतानपुर,किसान भाई अंधाधुंध हो रहे रसायनों के प्रकोप से बचें जिससे उत्पादन में गुणवत्ता की सुधार हो सके और हानिकारक बीमारियों से बचा जा सके।

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

- Advertisement -

अखण्ड नगर विकास खण्ड के एक गाँव में श्री श्याम शक्ति गौशाला एवं सहयोग फाउंडेशन, जय ज्ञान एग्री जंक्शन उनुरखा के सयुक्त तत्वधान में प्राकृतिक खेती(गौ आधारित कृषि) जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया श्री श्याम शक्ति गौशाला के प्रवीण दूबे जी ने रासायनिक खादों वा कीटनाशकों के दुष्प्रभाव से लोगो को अवगत करवाया उन्होंने प्रकृतिक खेती से किसानों की लागत कम होती है और सेहतमंद भी रहती है। सहयोग फाउंडेशन के विनय त्रिपाठी जी ने बताया कि हम इस मिशन को जनपद के सभी विकास खण्ड़ों में चला रहे है। युवा समाज सेवी मनिंदर मिश्र जी ने कहा की आने वाले समय मे प्राकृतिक खेती खुद करेगे और क्षेत्र किसानों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

विज्ञापन


कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि किसान भाई अंधाधुंध हो रहे रसायनों के प्रकोप से बचें जिससे उत्पादन में गुणवत्ता की सुधार हो सके और हानिकारक बीमारियों से बचा जा सके। इस अवसर पर मनिंदर मिश्र ,संदीप पांडेय ,पंकज पांडेय,अगु यादव ,ब्रिजेस यादव ,परवेश यादव,रामलखन हरिजन, सोनू पांडेय,बबलू पांडेय ,मनोज मिश्र ,अरविंद ,संजय,कालू सिंह,डब्लू सिंह, लोग मौजूद रहे सभी ने प्राकृतिक खेती अपने खाने के लिए लिए अनाज वा सब्जियों को बो कर करने का संकल्प लिया।

KD NEWS की तरफ से स्वतंत्रता दिवस पर जनपदवासियों को दी गई बधाई संदेश,देखे रिपोर्ट