KD NEWS-स्वतंत्रता दिवस समारोह-2020 संशोधित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगे।

0 289

- Advertisement -

@सुलतानपुर,प्रातः 09 बजे समस्त सरकारी/अर्द्धसरकारी भवनों एवं समस्त शिक्षण संस्थाओं पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान।

        सुलतानपुर 14 अगस्त/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) होने के कारण शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार जनपद में 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस समारोह की 73 वीं वर्षगांठ के पावन पर्व पर जनपद, तहसील एवं ब्लाक स्तर पर संशोधित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रत्येक तहसील/विकास खण्ड/नगर पालिका/नगर पंचायत पर भारत की स्वाधीनता की 73 वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता संग्राम के स्मरण में महापुरूषों की मूर्तियों एवं शिलालेखों की सफाई तथा 14 व 15 अगस्त की रात्रि को सरकारी भवनों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक भवनों  को प्रकाशमान किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) होने के कारण शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 07.30 बजे नगर में स्थित महान विभूतियों की मूर्तियों पर मार्ल्यापण, प्रातः 07.30 बजे से प्रातः 07.45 बजे जनपद के समस्त विकास खण्डों में स्थापित शिलापटों की सफाई व खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा मार्ल्यापण किया जायेगा। उन्हांने बताया कि प्रातः 09 बजे समस्त कार्यालयाध्यक्षों द्वारा सरकारी/अर्द्धसरकारी भवनों एवं समस्त शिक्षण संस्थाओं पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान, प्रातः 09ः45 बजे कलेक्ट्रेट तथा अन्य संस्थाओं में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि पूर्वान्ह 11.00 बजे जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण जिलाधिकारी/मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा तथा जनपद के सभी नगर पंचायतों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर फल वितरण नगर/नगर पंचायत परिसर व जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा किया जायेगा। दोपहर 12.00 बजे वीर नारियों का सम्मान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के तत्वाधान में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स को पर्यवेक्षण अधिकारी बनाया है। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, वे पूरी निष्ठा व लगन के साथ उसका निर्वहन करेंगे। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारियों को कार्यक्रम स्थलों पर साफ-सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों एवं विकास खण्ड अधिकारियों को समयानुसार कार्यक्रम सम्पादित कराने के निर्देश दिए हैं।


- Advertisement -

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।