KD NEWS-मेरिट लाकर आईएएस प्रतिभा वर्मा ने खोला प्रतिभागियों के लिए रास्ता:-राष्ट्रीय अध्यक्ष

0 317

- Advertisement -

@सुलतानपुर,अखिल भारतीय जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा के पदाधिकारियों ने किया सम्मानित
(सुल्तानपुर)आईएएस परीक्षा में महिला वर्ग में देश में प्रथम स्थान एवं संपूर्ण में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली मेधा प्रतिभा वर्मा को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है । इसी क्रम में आज अखिल भारतीय जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कैलाशी विजय जायसवाल की अगुवाई में आईएएस प्रतिभा वर्मा को माला पहनाकर गौतम बुद्ध जी की मूर्ति व स्मृति चिन्ह/शॉल देकर सम्मान किया गया । सम्मान में प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।जायसवाल (सर्ववर्गीय) युवा महासभा के अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल ,कार्यकारिणी सदस्य अनुराग जायसवाल तथा उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्व (युवा) महासभा के दिलीप जायसवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष , मोनू जायसवाल सचिव भी मौजूद रहे।वहीं उत्तर प्रदेश जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा के अरुण जायसवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,मेधाव्रत जायसवाल उपाध्यक्ष ,उमेश जायसवाल सचिव ,अयोध्या पीडी जायसवाल सचिव आदि रहे ।इस बाबत कार्यकारी अध्यक्ष कैलाशी विजय जायसवाल ने कहा कि यह परम सौभाग्य की बात है सुश्री प्रतिभा वर्मा ने सुल्तानपुर का नाम पूरे देश में रोशन किया है ।कैलाशी विजय जायसवाल ने आईएएस प्रतिभा वर्मा को श्रेय देते हुए कहा कि अब उनसे प्रभावित होकर जनपद सुल्तानपुर के बहुत सारे बच्चे यूपीएससी के क्षेत्र में आगे जाएंगे । जिस पर आईएएस प्रतिभा वर्मा ने कहा कि हर छात्र/छात्रा को अच्छी लगन और मेहनत करनी चाहिए क्योंकि हर क्षेत्र में सेवा करने का अच्छा अवसर है । इसलिए छात्र छात्राएं जिस क्षेत्र में जाना चाहे वह बन सकते हैं ।कैलाशी विजय जायसवाल ने कहा कि आज यूपीएससी की परीक्षा में उत्तर प्रदेश अपना लोहा मनवा रहा है ।उन्होंने जिक्र किया कि जौनपुर के गांव में 50 से अधिक बच्चे एक ही गांव से हैं।यूपीएससी की परीक्षा पास करके एक रिकॉर्ड बनाया है।सुश्री प्रतिभा ने आईएएस बनकर जनपद के प्रतियोगी बच्चों का आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी करके रास्ता खोला है।
मालूम हो कि उपरोक्त संगठन ने आईएएस प्रतिभा वर्मा के बघराजपुर स्थित आवास पर जाकर सम्मानित किया है ।इससे पूर्व रिजल्ट आने के बाद प्रदेश सरकार ने आईएस प्रतिभा वर्मा के घर से तकरीबन एक किलोमीटर की रोड बनाने के लिए बजट पास किया है।सम्मान कार्यक्रम में आईएएस प्रतिभा वर्मा के साथ साथ उनकी माँ ऊषा वर्मा तथा पिता श्री वर्मा को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत हुआ ।