KD NEWS-थानाध्यक्ष की अगुवाई में मोहर्रम व गणेश चतुर्थी को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
@सुलतानपुर,बैठक में पहुँचे तहसीलदार बल्दीराय रानी गरिमा जयसवाल व सीओ बल्दीराय,वायरस (कोविड 19) के दौरान त्योहार पर शासन की तरफ से जारी गाइड लाइन को पढ़कर गया सुनाया
बैठक में एसआई कमलेश दूबे समेत क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक रहे मौजूद।
मोहर्रम व गणेश चतुर्थी को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई । कोरोना वायरस कोविड 19 को देखते हुए त्योहार को लेकर शासन की गाइड लाइन पढ़कर सुनाया । शासन के आदेश में ताजिया व गणेश चतुर्थी के साथ जलूस पर पूरी तरह प्रतिबन्ध किया गया है । साथ ही निर्देशों का उल्लघन करने पर सख्त कार्यवाई के निर्देश दिए गए ।
गुरुवार को थाना परिसर में मोहर्रम व गणेश चतुथी को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन हुई । बैठक में पहुँचे सीओ बल्दीराय ने कोरोना वायरस (कोविड 19) के दौरान त्योहार पर शासन की तरफ से जारी गाइड लाइन को पढ़कर सुनाया । साथ ही बैठक के दौरान सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए तहसीलदार बल्दीराय रानी गरिमा जयसवाल ने ताजिया के साथ गणेश चतुर्थी की झांकियों के साथ जलूस पर रोक लगा है । इस दौरान सीओ बल्दीराय विजय मल यादव में शासन के आदेश का उल्लघन करने वालो पर सख्त कार्यवाई करने की बात कही । बैठक के दौरान थाना प्रभारी मनबोध तिवारी ने लोगो को कोरोना महामारी के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने की बात कही । बैठक में एसआई कमलेश दूबे समेत क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक रहे मौजूद।