KD NEWS-बारिश का कहर,कच्ची दीवार गिरने से पिता-पुत्र की मौत
@सुलतानपुर,बारिश का कहर,कच्ची दीवार गिरने से पिता-पुत्र की मौत,पत्नी व पुत्री की हालत गंभीर,जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
सुल्तानपुर-निरंतर बारिश के चलते कच्चे मकान के गिर जाने के कारण मलबे में दबकर पिता पुत्र की मौत हो गयी।जिसमें पत्नी व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार निरंतर बारिश के चलते बीती रात कच्चे मकान के गिर जाने के कारण मलबे में दबकर पिता रामअचल (55) वर्ष व राम हृदय (16) वर्ष की दर्द नाक मौत हो गई। जिसमें राम अचल की पत्नी बचाना देवी (50) वर्ष व पुत्री आरती (12) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये।जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।हलियापुर थाना क्षेत्र के हलियापुर गांव की घटना।