KD NEWS-जनपद के विकास के लिये अधिकारीगण अपने विभाग की योजनाओं पर विशेष ध्यान दें-सांसद
जिला विकास एवं समन्वय निगरानी समिति की बैठक हुई आयोजित।
जनपद के विकास के लिये अधिकारीगण अपने विभाग की योजनाओं पर विशेष ध्यान दें-सांसद।
सुलतानपुर 10 अगस्त/ सांसद संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर, मेनका संजय गाँधी की अध्यक्षता में विकास खण्ड दूबेपुर प्रांगण में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक आज आयोजित की गयी। बैठक में अध्यक्ष द्वारा मनरेगा, एनआरएलएम, कौशल विकास, विद्युत, शिक्षा, विकास, मुद्रा लोन सहित विभिन्न सम्बन्धित कार्यक्रमों/योजनाओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास के लिये सभी अधिकारी अपने विभाग की योजनाओं पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें।
बैठक में सांसद/अध्यक्ष द्वारा महात्मागाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना (मनेरगा) की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्रमरोजगार को निर्देश दिये गये कि योजनान्तर्गत स्थायी प्रकृति की परिसम्पत्तियों यथा सम्पर्क मार्गों, तालाब जीर्णोद्धार तथा नमोवन के सृजन पर बल दिया जाय। उक्त योजनान्तर्गत बारात घरों का भी निर्माण करने पर विशेष बल दिया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान अध्यक्ष ने उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देश दिये कि समूहों को ऐसी प्रकृति के लाभदायक एवं हुनरमंद क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षण हेतु धनराशि उपलब्ध करायी जाये, जिससे उनकी गरीबी कम हो सके एवं उनके जीवन शैली में उल्लेखनीय सुधार हो। इस योजनान्तर्गत उन्होंने उदाहरण के ंरूप में मोमबत्ती बनाने, सेब की खेती एवं मशरूम का उत्पादन कराने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया।
सांसद द्वारा इसी प्रकार अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए दिशा के अन्तर्गत चिन्ह्नित अन्य कार्यक्रमों यथा-पीएमजीएसवाई, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी इत्यादि में परिणामोंन्मुख प्रगति की अपेक्षा सम्बन्धित अधिकारियों से की गयी। बैठक में कौशल विकास मिशन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार अभियान में इस योजना को लिया गया है, जिसमें 2200 लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। आशा बहुओं को साईकिल दिलवाने की कार्यवाही, एफएम रेडियो चालू कराने, मुद्रा लोन सरलीकरण किये जाने, कम्युनिटी टायलेट समूह वाले में बनवाये जाने, करौदीकला कार्यों को प्राथमिकता से कराये जाने, लघु एवं सूक्ष्म मध्यम उद्योग को बढावा देने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये।
दिशा की बैठक में सांसद/अध्यक्ष द्वारा किसानों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिये जाने जैसे-ट्यूबेल का नियमित संचालन, विद्युत विभाग की शिकायत पर उन्होंने विद्युत व्यवस्था ठीक करने हेतु समन्वय करके फीडबैक लिये जाने तथा जे0ई0 को निर्देश दिये गये कि फोन उठाये जायें। उन्होंने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ऑनलाइन क्लासेज नियमित रूप से चलाये जायें। उन्होंने बस स्टेशन कादीपुर बनने तथा केन्द्रीय विद्यालय निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए प्राप्त शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि सुधार लाया जाय।
बैठक के पश्चात् सांसद सुलतानपुर द्वारा विभिन्न सड़क मार्गों आदि का लोकार्पण करने के पश्चात् दूबेपुर विकास खण्ड कार्यालय प्रांगण में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, विधायक इसौली अबरार अहमद, विधान परिषद सदस्य शैलेनद्र प्रताप सिंह, प्रमुखगण, जिला महिला प्रकोष्ठ भाजपा बबिता तिवारी, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, उपायुक्त स्वतः रोजगार एवं परियोजना निदेशक जितेन्द्र कुमार मिश्र, डीसी मनरेगा विनय कुमार सहित योजनाओं से सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।