KD NEWS-छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन पत्र की सुविधा।
@सुलतानपुर- पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी ने दी जानकारी,शैक्षिक सत्र 2020-21 में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन पत्र की सुविधा।
सुलतानपुर 10 अगस्त/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं के आधार नम्बर का ऑथेन्टिकेशन होने के पश्चात ही ऑनलाइन आवेदन निदेशालय समाज कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ के पत्रांक-ब.889 दिनांक 20 जुलाई, 2020 एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के पत्रांक-1506-91, दिनांक 28 जुलाई, 2020 के द्वारा वेबसाइट https://scholarship.up.nic.in के स्थान पर https://scholarship.up.gov.in पर किये जाने की व्यवस्था की जा रही है। इस व्यवस्था में छात्र का आधार नम्बर, छात्र का नाम, पिता/पति का नाम, लिंग व जन्म तिथि का मिलान भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) से ऑनलाइन कराया जायेगा। उक्त डाटा का (UIDAI) से मिलान होने के पष्चात छात्र/छात्राओं द्वारा भरे गये आधार नम्बर, छात्र का नाम, पिता/पति का नाम व लिंग तथा जन्म तिथि का सत्यापन होने के पष्चात आधार नम्बर लिंक मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओ0टी0पी0 नम्बर भरने के उपरान्त सत्यापन होने के पष्चात आधार नम्बर लिंक मोबाइल पर प्राप्त ओ0टी0पी0 भरने के उपरान्त ही ऑनलाइन आवेदन सबमिट किया जा सकेगा। उक्त विवरण में कतिपय डाटा गलत हो सकते हैं, जिनकों षुद्ध किये जाने हेतु छात्र/छात्राओं एवं उनके माता-पिता व षिक्षण संस्थान को जागरूक किया जाना आवष्यक है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त प्रकार की कार्यवाही किये जाने हेतु छात्रों के स्तर से निम्न कार्यवाही किया जाना आवश्यक होगा। सभी छात्रों के पास आधार कार्ड उपलब्ध होने चाहिये, जिन छात्रों के पास आधार कार्ड नहीं है उन्हें प्रत्येक दशा में आधार कार्ड बनवा लेना चाहिये। जिन छात्रों के पास आधार कार्ड उपलब्ध है, वे आधार नम्बर को अपने मोबाइल नम्बर को बैंक खाते से लिंक/सीड करा लेना चाहिये। हाईस्कूल अंकपत्र/प्रमाण-पत्र अपना नाम तथा अपने माता-पिता/पति के नाम के अनुरूप ही आधार कार्ड में अपना व माता-पिता/पति का नाम अपडेट करा लेना चाहिये। हाईस्कूल अंकपत्र/प्रमाण-पत्र में जन्म तिथि को आधार कार्ड में अपडेट करा लेना चाहिये। आधार कार्ड में यदि लिंग(जेण्डर) गलत है, तो उसको भी शुद्ध करा लेना चाहिये।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।