KD NEWS- पुलिस ने अबैध गांजा, गोबध व रंगेहाथ चोर पर की गई कार्यवाही समेत देखे जनपद की पूरी रिपोर्ट

0 341

- Advertisement -

@सुलतानपुर पुलिस जारी किया प्रेसनोट,जनपद की पुलिस ने की कार्यवाही, अबैध गांजा गोबध में हुये अभियुक्त गिरफ्तार तो जनता के सहयोग से चोर को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार

थाना बल्दीराय
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के पर्यवेक्षण में थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त अकबर अली उर्फ चंदन पुत्र लल्लन निवासी रामनगर गदियाना थाना बल्दीराय सुलतानपुर को 15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गदियाना मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 204 / 20 धारा 8 / 21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया

- Advertisement -

थाना अखण्डनगर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वांछित/शातिर अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी कादीपुर के पर्यवेक्षण में थाना अखण्डनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 269/20 धारा 302/201/34 भा0द0वि0 से सम्बंधित 02 नफर वांछित अभियुक्त 1- विकास कुमार पुत्र बृजलाल 2- राहुल पुत्र मुरली निवासीगण कुन्दाभैरोपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर को नेमघाट पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक बेचू सिंह यदाव थाना अखण्डनगर सुलतानपुर
2-उ0नि0 जीतलाल थाना अखण्डनगर सुलतानपुर
3-उ0नि0 मुकेश कुमार थाना अखण्डनगर सुलतानपुर
4-हे0का0 विरेन्द्र सोनकर थाना अखण्डनगर सुलतानपुर
5-का0 राकेश थाना अखण्डनगर सुलतानपुर

थाना जयसिंहपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के पर्यवेक्षण में थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा अवैध गांजा के साथ एक नफर अभियुक्त शिव मूरत पुत्र रामसूरत निवासी सैफूल्लाहगंज थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को 850 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया जिस सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 250/20 धारा8/20 एनडीपीएस पंजीकृत किया गया ।

थाना कोतवाली देहात
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वांछित/शातिर अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के पर्यवेक्षण में थाना कोतावाली देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 302/20 धारा 147/148/149/323/504/506/302भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त रमेश यादव पुत्र स्व0 तुलसी राम यादव निवासी सराय अचल थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर को सराय अचल रोड पखरौली से गिरफ्तार किया गया ।

थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस व जनता की मदद से को उघरपुर चौराहा पर स्थित संतोष कुमार पुत्र रामबरन की मोबाइल की दुकान से सेंध काटकर चोरी कर रहे चोरों को इनवर्टर बैटरी मोबाइल को वादी मुकदमा व जनता के व्यक्तियों द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया जिसके पास से एक अदर इनवर्टर वा 1 अदद बैटरी लुमिनस कंपनी बरामद हुआ पकडे गये अभियुक्त का नाम पता मोहम्मद शिबू पुत्र फरियाद अली ग्राम हनुमानगंज थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर है के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 383/ 2020 धारा 457/ 380/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को संबंधित मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 02 ,थाना- धम्मौर से 01 , थाना अखण्डनगर से 05, थाना दोस्तपुर से 01, थाना करौदीकला से 04 , थाना जयसिंहुपुर से 02, थाना गोसाईगंज से 12, थाना बल्दीराय से 12 कुल 39 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

सराहनीय कार्य दिनांक 26/07/2020 थाना कादीपुर सुलतानपुर
. कोतवाली कादीपुर सुलतानपुर द्वारा वांछित/संदिग्ध अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया


पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 26/07/2020 को मै उ0नि0 मय अधिकारी/ कर्मचारीगण के तलाश वांछित अभियुक्त व चेकिगं संदिग्ध व्यक्ति वाहन व शांति व्यवस्था के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त 1. ईद मोहम्मद पुत्र शाह मोहम्मद उम्र 30 वर्ष नि0 गौराबीबीपुर 2. मोहम्मद मुनौवर पुत्र मोहम्मद शरीफ उम्र 30 वर्ष नि0 त्रिलोकपुर नेवादा 3. गुलशेर पुत्र यासिन उम्र 28 वर्ष नि0 खण्डौरा थाना कादीपुर सुलतानपुर को पुलिस हिरासत में समय करीब 10.30 बजे लिया गया । जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 308/2020 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व 188/269 भादवि0 व 3 महामारी अधि0 व 51 आपदा प्रबन्धन अधि0 पंजीकृत किया गया है । अभि0गण उपरोक्त के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त–

  1. ईद मोहम्मद पुत्र शाह मोहम्मद उम्र 30 वर्ष नि0 गौराबीबीपुर
  2. मोहम्मद मुनौवर पुत्र मोहम्मद शरीफ उम्र 30 वर्ष नि0 त्रिलोकपुर नेवादा
  3. गुलशेर पुत्र यासिन उम्र 28 वर्ष नि0 खण्डौरा थाना कादीपुर सुलतानपुर

बरामदगी-
50 किलो गौमांस बरामद
पुलिस टीम –

  1. उप निरीक्षक श्री राजकुमार यादव थाना कादीपुर सुलतानपुर
  2. उ0नि0 सुरेन्द्र तिवारी थाना कादीपुर सुलतानपुर
  3. का0 अजय कुमार थाना कादीपुर सुलतानपुर
  4. का0 दिनेश कुमार थाना कादीपुर सुलतानपुर
  5. का0 जितेन्द्र यादव थाना कादीपुर सुलतानपुर
  6. का0 चन्दन कुमार थाना कादीपुर सुलतानपुर

सराहनीय कार्य थान कोतवाली नगर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में वांछित/शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतावाली नगर पुलिस द्वारा मु0 अ0 सं0 125/20 धारा 34/120बी/304/201 आईपीसी से संबंधित वांछित अभियुक्त खुर्शीद पुत्र इरशाद अली निवासी मकान नंबर 1288 घरहा कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।