KD NEWS-जिले में 18 नये मिले कोरोना मरीज। अब तक 478 लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित।

0 139

- Advertisement -

सुल्तानपुर-जिले में 18 नये मिले कोरोना मरीज। अब तक 478 लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित। 12 लोगों की हो चुकी है मौत। CMO डॉ सीबीएन त्रिपाठी ने की पुष्टि

- Advertisement -

अपील

          सुलतानपुर 24 जुलाई/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने जनपदवासियों से अपील की है कि वर्तमान कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव हेतु जनपद सुलतानपुर में भारत सरकार द्वारा जारी गाडलाइन एवं उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है। 

वर्तमान में शहरी एवं नगरीय क्षेत्र में कोविड संक्रमित व्यक्तियों की संख्या द्रुतगति से बढ़ रही है, खासतौर से नगरीय क्षेत्र में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 23 जुलाई, 2020 को आयी टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार कुल 46 संक्रमित व्यक्तियों में 30 नगरीय क्षेत्र के संक्रमित पाये गये जो अत्यधिक है। इसके पूर्व विगत एक सप्ताह में काशीराम शहरी आवास एवं मुहल्ला बधराजपुर में क्रमशः 06-06 संक्रमित व्यक्ति पाये गये है, जिसके कारण पूर्व से नगर पालिका पल्टन बाजार घोषित हॉट स्पॉट के साथ-साथ काशीराम शहरी आवास एवं मुहल्ला बघराजपुर को हॉट स्पॉट एरिया घोषित किया गया है। इस प्रकार सुलतानपुर में कुल तीन हॉट स्पॉट एरिया हो गये हैं।
उपरोक्त विषम परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए अग्रेतर कोविड-19 का संचरण न हो इसके लिये महामारी अधिनियम एवं भारत सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइन में विहित निर्देशों/ प्रोटोकाल में प्रदत्त अधिकारों/ शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में 25 जुलाई से 31 जुलाई, 2020 तक (07 दिन) का सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है।

उन्होंने लॉकडाउन की उपरोक्तअवधि में समस्त नगरीय क्षेत्र के नागरिकों से अपील है कि इस दौरान घर से बाहर न निकलें तथा चिकित्सकों की सर्विलांस टीम को पूरा सहयोग प्रदान करें। घर के किसी भी सदस्य को छुपाए नहीं, सभी सदस्यों को सर्विलांस टीम के सक्षम चिकित्सीय परीक्षण के लिये प्रस्तुत करें, ताकि नगरीय क्षेत्र के समस्त नागरिकों को कोविड-19 जैसी महामारी से बचाकर उनकी जीवन रक्षा की जा सके। लॉकडाउन अवधि के दौरान डोर स्टेप व्यवस्था के तहत सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी। किसी भी प्रकार की समस्या के लिये एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के दूरभाष संख्या 05362-240203, 220189 एवं 220654 एवं चिकित्सकीय आकस्मिकता के लिये दूरभाष संख्या 102/108 पर सम्पर्क किया जा सकता है। पुनः आप सभी नागरिकों से अपील है कि सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान धैर्य बनाते हुए घर में सुरक्षित रहें। जिला प्रशासन आपको समस्त आवश्यक वस्तुएं एवं आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के लिये सदैव तत्पर एवं कटिबद्ध है।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

प्रेस विज्ञप्ति

        सुल्तानपुर 24 जुलाई/  अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उमाकांत त्रिपाठी ने अवगत कराया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड–19) के संक्रमण से बचाव/ रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। जनपद सुलतानपुर मे मेडिकल क्वारंटाइन मे रखे गये 2108 व्यक्तियो मे से 2108 व्यक्तियो को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया | ग्रामीण क्षेत्रो मे 124880 व्यक्तियो एंव शहरी क्षेत्र में 1767 व्यक्तियो को होम क्वारंटाइन मे रखा गया है, जिसमे से क्रमश: 1767 व 35 व्यक्ति निगरानी मे है। जनपद मे विभिन्न स्थलो पर कुल 49 आश्रय स्थल (शेल्टर होम ) बनाये गये है, जिसमे चिकित्सीय/ शौचालय/बिस्तर सैनिटाइजर / साबुन/भोजन/ साफ-सफाई एंव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये प्रतिपादित किया जा रहा है, जिसमे अब तक 2802 व्यक्तियो को आश्रय स्थल मे रखा गया था, जिसमे से 2802 व्यक्तियो को क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने पर उन्हे मुक्त किया जा चुका है  तथा 01 मई, 2020 से अन्य राज्य/जनपदो से अब तक कुल 65975 व्यक्ति आये जिन्हे स्क्रीनिंग के पश्चात् उनको होम कोरंटाइन किया गया। 
 उक्त सभी आये प्रवासी श्रमिको को ग्रामीण क्षेत्र/शहरी क्षेत्र मे होम क्वारंटीन किया गये सभी व्यक्ति निगरानी मे है। नगरीय क्षेत्रो मे कुल 56 वार्डो एंव ग्रामीण क्षेत्र मे 986 ग्राम पंचायतो मे निगरानी समिति का गठन कर उपरोक्त व्यक्तियो का निगरानी करायी जा रही है।
  शासन की मंशानुसार जनपद मे अनलाकडाउन-02 का पालन कराया जा रहा है। जनपद मे कोरोना पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है तथा हाट स्पाट के रूप मे चिन्हित स्थान पर शासन के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाये की गायी है नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे समितियो का गठन करके साफ - सफाई,सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है | अब तक लाकडाउन/अनलाकडाउन का पालन न करने वाले 788 व्यक्तियो के विरूद्ध एफ0आई0 आर0 करायी गयी है, 212 वाहन सीज किये गये है तथा 2372 व्यक्तियो को गिरफतार किया गया है। इसके अतिरिक्त महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 560 एफ0आई0 आर0 तथा अबतक 1209 गिरफतारी की गयी है। 

जनपद सुलतानपुर मे कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 14665 नमूना लिया गया जिसमे से 13833 नमूना की जाँच प्राप्त हुयी। 832 नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना शेष है। जनपद सुलतानपुर मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 460 है, जिसमे से 327 मरीज ठीक हो गये तथा 12 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष 121 मरीज का इलाज चल रहा है।

जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित जारी।