KDNEWS-अब तक जनपद में आये हुए प्रवासी व्यक्तियों का स्वास्थ्य, बेसिक एवं राजस्व विभाग द्वारा तैयार की गयी सूचना का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने का DM ने दिया निर्देश
@सुलतानपुर 20 जुलाई/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में कोविड-19 के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त नोडल अधिकारियों तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कोविड हेल्प डेस्क स्थापना के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों, प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को निर्देशित किया कि अब तक जनपद में आये हुए व्यक्तियों का स्वास्थ्य, बेसिक एवं राजस्व विभाग द्वारा तैयार की गयी सूचना का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि डब्ल्यूएचओ के गाइड लाइन के अनुसार सभी चिकित्सा अधिकारी/अधिकारी कार्य करें, जिससे कोविड-19 से जनपदवासियों को बचाया जा सके। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि डोर-टू-डोर सर्वे में चिह्निंत व्यक्तियों का डाटा नगरीय एवं ग्रामीण का अलग-अलग प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 ए0के0 राय, डीपीएम संतोष कुमार, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ0 वरून सहित समस्त चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।