KDNEWS-जिलाधिकारी ने कोविड-19 के सम्बन्ध में बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये प्रभावी एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश।

0 73

- Advertisement -

@सुलतानपुर 19 जुलाई/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण हेतु आज रात्रि 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कोविड-19 पर नियंत्रण मात्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं स्थापित किया जा सकता इसके लिये समस्त विभागों का सहयोग आवश्यक है। विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग बहुत बड़ी संख्या संवाहक है जिन्हें आगे बढ़कर सहयोग देना होगा। उन्होंने एसडीएम सदर को निर्देशित किया कि किसी भी व्यक्ति को भोजन सम्बन्धी समस्या नहीं होनी चाहिये। यदि इस प्रकार की स्थिति आती है, तो त्वरित समाधान कराया जाय। 
     उन्होंने कन्टेनमेन्ट जोन में आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी डोर-टू-डोर सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वार्ड, गली व मुहल्लावार  लगायी गयी टीमों के कार्यों का सूक्ष्म निरीक्षण करें तथा अनुपालन सुनिश्चित करायें तथा गलीवार अधिकारी नामित कर उत्तरदायित्व निर्धारित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि आवश्यक जानकारियाँ एवं निर्देश निचले स्तर के  कर्मचारियों तक जानी चाहिये। उन्होंने अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) को नगरीय क्षेत्र का नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया कि व्यापारियों से कोविड-19 के सुरक्षा उपायों एवं लाकडाउन नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायें तथा इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र का नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी को नामित करते हुए अनुपालन हेतु निर्देशित किया। अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) को सर्विलांस कान्टैक्ट टै्रसिंग, टेस्टिंग एवं संक्रमित व्यक्ति के तत्काल उपचार की व्यवस्था हेतु एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का प्रभारी अधिकारी नामित किया। एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के फोन नम्बर क्रमशः 05362-231211/05362-240203/8077371210 है। उन्होंने प्रतिदिन नोडल अधिकारियों द्वारा सायं 04 बजे तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अवगत कराया कि प्रतिदिन रात्रि 10 बजे समीक्षा बैठक होगी। सुरक्षा ही सर्वोत्तम उपचार है। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, अपर उप जिलाधिकारी राजेश सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष सक्सेना, जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी के0के0 सिंह चौहान, भूमि संरक्षण अधिकारी आशीष कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -